8.3: अमनजोत कौर को राबेया खान, नॉट आउट!! फील्डिंग टीम का रिव्यु बच गया!! अम्पायर्स कॉल हो गया यहाँ पर!!! बाल-बाल बच गई बल्लेबाज़ अमनजोत| एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई| अम्पायर द्वारा नकारने के बाद कप्तान द्वारा रिव्यु लिया गया| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद लेग स्टम्प्स को किस कर रही थी| टर्न होकर अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर फ्लिक करना चाहा था| बीट हुई जिसके बाद फ्रंट पैड्स पर जा लगी थी गेंद, अपील हुई थी जिसे फील्ड अम्पायर ने नकार दिया था|
8.2: स्मृति मंधाना को राबेया खान, मिस फील्ड पर सिंगल ले लिया है| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| ड्राइव किया उसे शॉर्ट कवर्स की तरफ| फील्डर उसे रोकने गई| हाथों से लगकर दूर गई गेंद जहाँ से एक रन भागने का मौका बन गया|
8.1: स्मृति मंधाना को राबेया खान, अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|
7.6: स्मृति मंधाना को रितु मोनी, सिंगल से इस बीच काम चलाया है| बल्लेबाज़ मंधाना ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| डीप में गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन पाया है|
7.5: स्मृति मंधाना को रितु मोनी, शानदार पंच शॉट खेला गया लेकिन तीस गज के घेरे के अंदर गेंद को फील्ड कर लिया गया|
7.4: अमनजोत कौर को रितु मोनी, इस बार सिंगल से काम चलाया गया है| बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल बटोर लिया है|
7.3: स्मृति मंधाना को रितु मोनी, सिंगल से बल्लेबाज ने यहाँ पर काम चलाया है| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया है|
7.2: अमनजोत कौर को रितु मोनी, सिंगल!! ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन हासिल किया|
7.1: स्मृति मंधाना को रितु मोनी, पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|
6.6: स्मृति मंधाना को नाहिदा अख्तर, सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
6.5: स्मृति मंधाना को नाहिदा अख्तर, कैच ड्रॉप!! 29 के स्कोर पर स्मृति मंधाना को मिला जीवन दान| टफ चांस था जिसे कीपर अपने दस्तानों में ले नहीं पाई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई ऑफ़ स्पिन गेंद| बल्लेबाज उसे डिफेंड करने गई| टर्न हुई गेंद, आउट साइड एज लेकर कीपर के दस्तानों की तरफ गई और उससे टकराकर निकल गई| हार्ड हैंड्स था कीपर का इस वजह से गेंद उससे लगकर निकल गई|
6.4: स्मृति मंधाना को नाहिदा अख्तर, मिस फील्ड और चौका निकल गया| इसी के साथ भारत का 50 रन बोर्ड पर लग गया| लॉन्ग ऑफ़ फील्डर के पैरों के बीच से निकल गई गेंद और सीमा रेखा की तरफ गई| डाईव लगाकर उसे दूसरी बार में रोकना चाहा लेकिन उसी दौरान शरीर से टकराई और फेंस से बाहर चली गई गेंद| बल्लेबाज ने आगे आकर इस गेंद पर ड्राइव किया था|
6.3: अमनजोत कौर को नाहिदा अख्तर, सिंगल!! शरीर पर आई गेंद को बल्लेबाज़ ने टर्न के साथ लेग साइड पर खेला| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
6.2: स्मृति मंधाना को नाहिदा अख्तर, सिंगल!! फुलर लेंथ गेंद डाली गई| इसपर फ्लिक किया और मिड विकेट से सिंगल हासिल किया गया है|
6.1: स्मृति मंधाना को नाहिदा अख्तर, बैक फुट पर जाकर गेंद की लाइन में बल्ले को लाकर कवर्स की तरफ पंच कर दिया| गैप नहीं मिल सका| रन का मौका नहीं बन पायेगा|
26.6: मारुफा अख्तर को एन चरणी, 2 रन के साथ ओवर और पारी की समाप्ति हुई| इसी के साथ 119 रन बोर्ड पर बांग्लादेश की टीम ने लगाया है| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गई कवर्स की तरफ और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए| अब डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार बल्लेबाजी टीम के टोटल में 6 रन और जोड़ दिया गया है यानी अब भारत के सामने 126 का लक्ष्य रखा गया है|
26.5: रितु मोनी को एन चरणी, आउट!! कैच आउट!! कॉट जेमिमा रॉड्रिग्स बोल्ड एन चरणी| 9वीं विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| 11 रन बनाकर रितु मोनी बनी एन चरणी का दूसरा शिकार| विकेट लाइन पर धीमी गति से डाली गई गेंद| बल्लेबाज ने उसपर आगे आकर बड़ा शॉट लगाना चाहा| गेंद टर्न हुई और इस वजह से मिस हिट हो गया| शॉर्ट कवर्स की तरफ हवा में गई गेंद जिसे बड़े आराम से लपक लिया गया|117/9 बांग्लादेश|
26.4: रितु मोनी को एन चरणी, छक्का!!! क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक आई| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया वाइड लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए|
26.3: निशिता अख्तर निशि को एन चरणी, पैड्स पर डाली गई गेंद| लेग साइड पर उसे मोड़ा| गैप से एक रन हासिल किया| शॉर्ट फाइन लेग फील्डर ने उसे फील्ड कर लिया है|
26.2: रितु मोनी को एन चरणी, क्विक सिंगल!!! मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे ऑफ़ साइड की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
26.1: निशिता अख्तर निशि को एन चरणी, पैड्स पर डाली गई गेंद| मिड विकेट की तरफ बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया गया है|
25.6: निशिता अख्तर निशि को राधा यादव, सिंगल यहाँ भी मिल जाएगा| ऑन साइड पर गेंद को टर्न होने के बाद खेला और गैप से एक रन बटोर लिया है|
25.5: रितु मोनी को राधा यादव, सिंगल से इस बार काम चलाया है| आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
25.4: निशिता अख्तर निशि को राधा यादव, पैड्स पर डाली गई गेंद| इसपर बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया गया है|
25.3: निशिता अख्तर निशि को राधा यादव, नॉट आउट!! बल्लेबाज़ के द्वारा लिया गया रिव्यु हुआ सफ़ल यहाँ पर!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद टप्पा खाकर बल्ले को बीट करती हुई पैड्स को जा लगी| जिसके बाद गेंदबाज़ और कीपर ने एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने आउट दे दिया| इसी दौरान बल्लेबाज़ ने रिव्यु लिया| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में चेक किया तो पता लगा कि गेंद अतिरिक्त उछाल के साथ लेग स्टंप को मिस करती हुई उसके ऊपर से निकल रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
25.2: राबेया खान को राधा यादव, आउट!!! क्लीन बोल्ड!! राधा यादव के हाथ लगी तीसरी विकेट| 3 रन बनाकर राबेया खान पवेलियन लौट गई हैं| विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद| बल्लेबाज ने इसपर आगे आकर लेग साइड पर हीव शॉट लगाना चाहा| बल्ले को बीट करते हुए गेंद सीधा मिडिल स्टम्प से जा टकराई और बूम| हल्का सा टर्न भी हुई थी जिसपर बल्लेबाज बीट हुई थी| 105/8 बांग्लादेश|
25.1: रितु मोनी को राधा यादव, क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया कवर्स की ओर| फील्डर के आगे से सिंगल पूरा किया| समझदारी भरा क्रिकेट देखने को मिला है बल्लेबाज़ द्वारा|
24.6: राबेया खान को एन चरणी, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया है|
24.5: रितु मोनी को एन चरणी, सिंगल से इस बार काम चलाया है| बल्लेबाज ने ऑफ़ साइड पर पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया है|
24.4: राबेया खान को एन चरणी, सिंगल!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| इसपर आड़े बल्ले से मिड ऑन की ओर खेला गया पुल शॉट जहाँ से एक रन मिला|
24.3: राबेया खान को एन चरणी, डॉट बॉल!! इस गेंद को मिड ऑन की तरफ ड्राइव कर दिया| रन का मौका नहीं बना|
24.2: रितु मोनी को एन चरणी, सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
24.1: शर्मिन अख्तर को एन चरणी, आउट!! कैच आउट!! कॉट सब अरुंधति रेड्डी बोल्ड एन चरणी| एक और विकेट का पतन हो गया है यहाँ पर| मिड विकेट से आगे की तरफ भागकर आते हुए अरुंधति रेड्डी ने एक कमाल का कैच पकड़ा है| 36 रन बनाकर शर्मिन अख्तर बनी एन चरणी का पहला शिकार| पिछले दस रन के भीतर चार विकेट बल्लेबाजी टीम ने गंवा दिया है| विकेट लाइन के बीच डाली गई गेंद| स्लॉग किया, मिस टाइम हुआ| डीप से आगे की तरफ भागकर आई और फुल स्ट्रेच डाईव लगाते हुए कैच को पूरा किया है| 101/7 बांग्लादेश|
8.4: अमनजोत कौर को राबेया खान, कैच ड्रॉप!! अमनजोत कौर को 15 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से कर शॉट खेलने का प्रयास किया| ऐसे में गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के दाहिने हाथ को लगी और ज़मीन पर गिर गई| जिसके बाद दर्द में नज़र आई कीपर निगार सुल्ताना यहाँ पर| बाल-बाल बची बल्लेबाज़|