scorecardresearch
 

बीजेपी सरकार ने हर तबके तक पहुंचाईं योजनाएं, किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP: CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज हर एक योजना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक साबित हो रही है. मोदी जी के नेतृत्व में बीते 8 साल में देश की 135 करोड़ जनता के मन में एक नया विश्वास भरा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएम योगी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
  • किसानों को मिल रही लागत की डेढ़ गुनी एमएसपी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के हर तबके के लिए काम किया है, जो आज देश के लोगों के जीवन में बदलाव का कारण बना है. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले अलगाववाद, उग्रवाद और आतंकवाद सिर चढ़कर बोल रहा था. चारों ओर अराजकता का माहौल था, सरकार के प्रति अविश्वास था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में जनता के मन में नया विश्वास भरा है. 

सीएम योगी ने कहा कि आज हर एक योजना आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक साबित हो रही है. मोदी जी के नेतृत्व में बीते 8 साल में देश की 135 करोड़ जनता के मन में एक नया विश्वास भरा है. किसानों की इनकम को दोगुना करने के प्रयास, युवाओं को रोजगार देने, महिलाओं के सशक्तिकरण के प्रयास ने भारत की तस्वीर को बदला है. इसके अलावा हमने शासकीय योजनाओं में बंदरबांट भी रोकी है. 

हर तबके तक पहुंचाई आवास योजना 

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर तबके तक आवास योजना पहुंचाई, हम सबके सिर पर छत देंगे. हुए उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान के नारे आजादी के बाद से लगते रहे हैं. लेकिन पिछली सरकारों ने कोई लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया. किसी को मकान नहीं दिला पाई. अब एक करोड़ 22 लाख 70 हजार मकान स्वीकृत हैं. यूपी में 26 लाख 16 हजार गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए. स्वच्छ भारत अभियान नारी गरिमा का प्रतीक बना. देश में 66 लाख 90 हजार और यूपी में 9 लाख व्यक्तिगत शौचालय बनाए हैं. 

Advertisement

किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP 

महिला स्वयं सेवा समूहों को मदद पहुंचाई गई. पानी कनेक्शन और सीवर कनेक्शन दिए गए हैं. जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल होगा. पीएम सौभाग्य योजना आजादी के बाद लगभग 3 करोड़ परिवार ऐसे थे जिनके यहां बिजली कनेक्शन नहीं था. आज करोड़ों परिवारों तक मुफ्त बिजली कनेक्शन पहुंचने का काम किया है. सीएम योगी ने बताया कि आज किसानों को लागत का 1.5 गुना एमएसपी मिल रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement