पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. बंगाल की खड़गपुर सदर विधानसभा और कालियागंज सीट से सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है. वहीं करीमपुर सीट से भी टीएमसी प्रत्याशी को बढ़त मिल रही है.
West Bengal: Trinamool Congress (TMC) candidate Pradip Sarkar wins Kharagpur sadar assembly by-election by 20,811 votes.
— ANI (@ANI) November 28, 2019
West Bengal: Trinamool Congress (TMC) candidate Tapan Deb Singha wins Kaliaganj assembly by-election by 2,304 votes. https://t.co/JDfF9RSeeo
— ANI (@ANI) November 28, 2019
वहीं उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि बीजेपी उम्मीदवार चंद्रा पंत ने कांग्रेस की अंजू लुंठी को 3267 वोटों से हरा दिया है.
किन पार्टियों में मुकाबला?पश्चिम बंगाल की करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालियागंज सीट पर सोमवार को वोट डाले गए थे. इन तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर रही. उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर देखने को मिली.
बंगाल की 3 सीटों पर क्यों हुए उपचुनाव?
कालियागंज सीट कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ राय के निधन के बाद खाली हुई थी जबकि खड़गपुर सीट से पिछली बार विधायक चुने गए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं करीमपुर की तृणमूल विधायक महुआ मित्रा ने भी कृष्णनगर संसदीय सीट से जीतने के बाद इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से यह सीटें खाली थीं.
वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ विधानसभा सीट त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के कद्दावर मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हुई थी. इस सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने उनकी पत्नी चंद्रा पंत पर दांव खेला है, तो वहीं उनके मुकाबले के लिए कांग्रेस ने अंजू लुंठी को मैदान में उतारा. चंद्रा और अंजू के बीच सीधी टक्कर रही.