देश में जजों के रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा और इसके लिए प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है. कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी.
मथुरा में अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने के बाद प्रसाद ने बताया कि जजों के रिक्त पदों को जल्द ही भरा जाएगा. संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे प्रसाद ने कहा कि दूरसंचार सेवाओं में सुधारों को पेश करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि डाकघर कार्यालय बैंकिंग सेवा क्षेत्र में प्रवेश करने को तैयार हैं.
प्रसाद ने बताया, ‘ग्रामीण क्षेत्रों में दूरसंचार सेवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाए जा रहे हैं.’ गंगा को स्वच्छ बनाने की नरेन्द्र मोदी सरकार की योजना का जिक्र करते हुए प्रसाद ने कहा कि यमुना नदी की सेहत पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है. प्रसाद ने शनिवार की शाम ब्रज की संस्कृति पर महारत रखने वाले श्रीवत्स गोस्वामी और वृंदावन में राधा रमण मंदिर के महंत से मुलाकात भी की.