मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक महान क्रिकेटर करार देते हुए वेस्ट इंडीज के किंवदंती क्रिकेटर विव रिचर्ड्स ने कहा कि सचिन भविष्य में और रिकॉर्ड बनायेंगे.
यहां एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने आये वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘तेंदुलकर सर्वकालिक महान क्रिकेटर हैं. मुझे भरोसा है कि वह और रिकॉर्ड बनायेंगे.’ तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
रिचर्ड्स ने कहा कि तेंदुलकर उस तरह बल्लेबाजी नहीं कर रहे जैसी कि वह कुछ वर्ष पहले किया करते थे.