scorecardresearch
 

मारा गया पाक तालिबान प्रमुख हकीमुल्ला महसूद?

पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की अमेरिकी ड्रोन हमले में घायल होने की वजह से मौत हो गयी है. पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन ने रविवार को यह खबर दी.

Advertisement
X

पाकिस्तानी तालिबान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की अमेरिकी ड्रोन हमले में घायल होने की वजह से मौत हो गयी है. पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन ने रविवार को यह खबर दी.

पीटीवी ने औरकजई कबाइली इलाके के स्थानीय सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान का 28 वर्षीय प्रमुख इस माह के शुरू में अमेरिकी ड्रोन हमले में घायल हो गया था और जख्मों की वजह से उसकी अपने ससुराल में मौत हो गयी. चैनल ने यह भी सूचना दी कि महसूद को औरकजई एजेंसी के मामूनजई इलाके में दफना दिया गया है.

इस बीच, गृह मंत्री रहमान मलिक ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार के पास महसूद की मौत की पुष्टि करने के लिए ‘‘कोई ठोस सूचना’’ नहीं है. ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने भी कहा कि आतंकवादी कमांडर की मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है. उधर, तालिबान ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि महसूद एक गुप्त स्थान पर है.

यदि महसूद की मौत की खबर सही है तो इस आतंकवादी संगठन के लिये यह एक जबरदस्त झटका होगा. पिछले साल अगस्त में उसके पूर्व प्रमुख बैतुल्ला महसूद की ड्रोन हमले में ही मौत हो गयी थी. पिछले कुछ दिनों से खास तौर पर पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में इस बात की खबरें हैं कि 14 जनवरी को उत्तर वजीरिस्तान के शाकतोई इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले के बाद महसूद गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसमें 15 आतंकवादी मारे गये थे.

महसूद के सिर पर 5,90,000 अमेरिकी डालर का ईनाम है. उसने अगस्त में बैतुल्ला महसूद के मारे जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान तालिबान की बागडोर संभाली थी. उसने अपने अधिकांश हमलों को पाकिस्तान के अंदर केंद्रित किया. इस संगठन पर यह आरोप भी लगाया जाता है कि देश से होकर गुजरने वाले अमेरिका और नाटो के रसद के काफिले पर भी हमला किया.

महसूद ने पिछले साल जून में पेशावर स्थित पर्ल कांटिनेंटल होटल और पिछले साल मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमले सहित पाकिस्तान के अंदर कई हमलों की भी जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Advertisement