अपने सीनियर स्क्वैड्रन लीडर की बीवी से प्रेम संबंध रखने के आरोपी वायुसेना के एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है. 'कोर्ट ऑफ इनक्वायरी' में दोषी पाए जाने के बाद उस पर यह कार्रवाई की गई.
यह महिला भी स्क्वैड्रन लीडर थी. माना जाता है कि पति से कहा-सुनी होने के बाद उसने पिछले साल नवंबर में जोधपुर के अपने सरकारी घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मामले की जांच के लिए 'कोर्ट ऑफ इनक्वायरी' का गठन किया गया था.
जोधपुर में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एसडी गोस्वामी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट इशांत शर्मा को बर्खास्त किए जाने की पुष्टि की. इस बारे में कुछ भी कहने के लिए इशांत शर्मा उपलब्ध नहीं हो सके.
सेना में सहकर्मी की बीवी से प्रेम संबंध रखने को गंभीर दंडनीय अपराध माना जाता है और इसे साथी अधिकारी की बीवी का प्यार चुराना समझा जाता है.
सूत्रों ने बताया कि 'कोर्ट ऑफ इनक्वायरी' पूरी होने के बाद इसकी सिफारिशों को वायुसेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान ने रक्षा मंत्रालय को भेज दिया, जिस पर कार्रवाई की मंजूरी मिल गई.
आरोपी पायलट एक अनौपचारिक मुलाकात में अपने सीनियर की बीवी अनंदिता दास के करीब आया था. कोलकाता की रहने वाली अनंदिता का शव पिछले साल 28 नवंबर को उनके घर पर पंखे से लटकता मिला था.