अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ग्रीन हाउस गैसों में कटौती लाने वाले विधेयक को सीनेट की मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद जलवायु परिवर्तन विधेयक के लिये संघर्ष करने की बात कही.
डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन नेताओं से बातचीत के बाद ओबामा ने कहा कि जल्द ही जलवायु परिवर्तन संबंधी विधेयक सीनेट के समक्ष लाया जायेगा.
उन्होंने कहा, ‘यह विधेयक महत्वपूर्ण दिशा में पहला कदम है.’