प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद, ईएसी, के अध्यक्ष सी रंगराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. रंगराजन ने पीटीआई को बताया मैने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे के कारणों को बताने से इंकार कर दिया. गौरतलब है कि रंगराजन 1992-97 तक भारतीय रिजर्व बैंक, आरबीआई, के गर्वनर रहे थे. वह आंध्रप्रदेश के राज्यपाल एवं योजना आयोग के सदस्य भी रह चुके है.