नोएडा के बहुचर्चित आरुषि हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट ने आरोपी राजकुमार और कृष्णा को जमानत दे दी है. इस मामले के तीसरे आरोपी विजय मंडल को कोर्ट ने पहले ही जमानत दे दी है. सीबीआई के वकीलों की गैर मौजूदगी के कारण बृहस्पतिवार को विशेष जज रमा जैन राजकुमार द्वारा दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं कर पाई थी.
राजकुमार को 20-20 हजार के दो मुचलकों पर जमानत दी गई है. सीबीआई ने राजकुमार के जमानत का यह कहते हुए विरोध किया कि इसके खिलाफ जांच अभी चल रही है.डाक्टर राजेश तलवार के कम्पाउंडर और मामले के दूसरे आरोपी कृष्णा को भी इस मामले में जमानत मिल गई है. कृष्णा के वकील आर के आनंद और एफ सी शर्मा ने ने संबंधित कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी.
इससे पहले सीबीआई ने मंगलवार को कहा था कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में फिलहाल वह कृष्णा के खिलाफ आरोपपत्र नहीं दाखिल करेगी. उल्लेखनीय है कि राजकुमार के वकील नरेश यादव ने 17 अगस्त को ही जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसपर 19 और 23 अगस्त को सुनवाई टल गई थी.