मोबाइल ऑपरेटर बदलने का जो तरीका ट्राई ने तय किया है वो बेहद आसान है. आपको मैसेज ऑप्शन में जाकर लिखना होगा PORT और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर. ये मैसेज आपको 1900 पर एसएमएस करना होगा.
जवाब में आपको एसएमएस पर ही एक कोड मिलेगा, जिसे यूनीक पोर्टिंग कोड कहते हैं. ये कोड लेकर नई मोबाइल सर्विस कंपनी के पास जाना होगा.
नई कंपनी का सिम कार्ड लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें इस कोड को लिखना होगा.
इस फॉर्म के साथ आपको फोटो और ऐड्रेस प्रूफ देना जरूरी होगा.
गाइडलाइंस के मुताबिक सात दिन के अंदर ऑपरेटर चेंज हो जाना चाहिए.
इस दौरान ज्यादा से ज्यादा दो घंटे के लिए मोबाइल नंबर बंद रहेगा.
आपको 19 रुपये पुरानी और इतने ही पैसे नई कंपनी को बतौर ट्रांसफर फीस देना होगा.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पोस्टपेड ग्राहकों का ऑपरेटर तभी बदलेगा, जब कोई बकाया बिल न हो.