scorecardresearch
 

रक्षा मंत्रालय के कार्यालय में आग

उच्च सुरक्षा वाले साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय के कार्यालय में बृहस्‍पतिवार रात आग लग गयी. यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दी.

Advertisement
X

उच्च सुरक्षा वाले साउथ ब्लॉक स्थित रक्षा मंत्रालय के कार्यालय में बृहस्‍पतिवार रात आग लग गयी. यह जानकारी अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दी.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के दूसरे तल पर एक कमरे में आग लगने की खबर मिली जो प्रधानमंत्री कार्यालय के पीछे स्थित है.

घटनास्थल की ओर अग्निशमन विभाग की 16 गाड़ियों को रवाना किया गया और आग पर काबू पाने में उन्हें करीब आधे घंटे का वक्त लगा. आग करीब 11 बजकर 20 मिनट पर लगी.

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें 11 बजकर 24 मिनट पर सूचना मिली.’ अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रफी मार्ग स्थित वायु सेना के मुख्यालय में भी आग लगने का फर्जी कॉल मिला था.

Advertisement
Advertisement