scorecardresearch
 

ताकत बढ़ानी है, तो देखिए लाल रंग की ओर

अपनी शारीरिक क्षमता और गति बढानी है, तो पेश है एक बेहद आसान उपाय. एक नये अध्ययन के मुताबिक, उपाय है ‘लाल’ रंग देखना.

Advertisement
X
लाल रंग
लाल रंग

अपनी शारीरिक क्षमता और गति बढानी है, तो पेश है एक बेहद आसान उपाय. एक नये अध्ययन के मुताबिक, उपाय है ‘लाल’ रंग देखना.

‘इमोशन’ जर्नल के हालिया अंक के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया कि इंसानों को जब लाल रंग दिखाया जाता है, तो उनकी प्रतिक्रिया ज्यादा तेज और मजबूत हो जाती है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज भारोत्तोलन जैसे खेलों में उपयोगी साबित हो सकता है, जिसमें शक्ति और तेजी की जरूरत पड़ती है.

अध्ययन करने वाले दल के अगुवा और न्यूयॉर्क के रोचेस्टर विश्वविद्यालय में मनोवैज्ञानिक एंड्रयू इलियट के हवाले से डेली एक्सप्रेस ने बताया, ‘‘लाल हमारी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को तेज करता है, क्योंकि इसे खतरनाक रंग माना जाता है.’’

इससे पहले के अध्ययनों में कहा गया था कि लाल रंग हानिकारक होता है और लाल कमीज पहने विरोधियों से एथलीट के हारने की आशंका ज्यादा होती है. यहां तक कि परीक्षा के पहले लाल रंग दिखाने से छात्रों का प्रदर्शन फीका पड़ जाता है.

Advertisement
Advertisement