अलवर जिले के भिवाड़ी में किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबध होने के शक के कारण पति ने पत्नी के नाक-कान काट दिए और महिला की जमकर पिटाई की.
भिवाड़ी के नंगलिया गांव में किराये पर रहने वाले उत्तर प्रदेश के मोहन लाल ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी के नाक और कान काट दिए. इसके बाद महिला चिल्लाते हुए बाहर आई और कॉलोनी के लोगों ने उसकी स्थिति को देखकर उसे तुरंत पुलिस चौकी पहुंचाया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद महिला को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है और महिला के कटे हुए कान को भी बरामद कर लिया, जबकि नाक के टुकड़े को डॉक्टर ने वापस जोड़ दिया है.
ये दोनों पति, पत्नी भिवाड़ी में एक कंपनी में मजदूरी का काम करते हैं. मोहन को अपनी पत्नी के खिलाफ किसी से अवैध संबंध होने का शक था जिसके चलते उसने अपनी पत्नी के नाक और कान काट दिए.