पत्नी ने तलाक मांगा तो पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना ब्रिटेन की है, जहां 'हैवान' पति ने हाथी के शो पीस से पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
हालांकि घटना पिछले साल सितंबर की है, लेकिन इस मामले पर अभी कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कोर्ट में बताया गया कि आरोपी देवेंद्र सिंह ने अपनी 42 वर्षीय पत्नी चार्लोट स्मिथ को सिर्फ इसलिए बेरहमी से मार डाला क्योंकि वह उससे तलाक चाहती थी. 33 वर्षीय देवेंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
देवेंद्र ने सबूत मिटाने के लिए हत्या में इस्तेमाल लकड़ी के हाथी कों भी ठिकाने लगा दिया. यही नहीं, उसने हत्या की बात छिपाने के लिए चार्लोट का सिम अपने मोबाइल में डाल लिया और उसके घरवालों को मैसेज करने लगा. घरवालों को लग रहा था कि उनकी बेटी उन्हें एसएमएस भेज रही है.
तीन दिन बाद चार्लोट के पिता को जब शक हुआ तो उन्होंने उनके घर जाकर देखा, जहां लिविंग रूम में उनकी बेटी की लाश पड़ी हुई थी. इस मामले पर फिलहाल कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
गौरतलब है कि साल 2008 में चार्लोट अपने पिता के साथ भारत घूमने आई थी, जहां उसकी मुलाकात देवेंद्र से हुई. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और उन्होंने गोवा में ही 2010 में शादी कर ली.
शादी के बाद देवेंद्र ब्रिटेन आ गया और चार्लोट के घरवालों ने उसके लिए एक दुकान भी खोल दी. लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्ते खराब होने लगे और देवेंद्र खूब शराब पीने लगा. चर्लोट के पिता का कहना है कि उनकी बेटी अपने पति के साथ खुश नहीं थी और वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहती थी.