scorecardresearch
 

'150 सांसदों के​ निलंबन पर कोई चर्चा क्यों नहीं', जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले पर बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं. लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement
X
जगदीप धनखड़ मामले में राहुल ने कहा कि सांसदों के निलंबन पर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता.
जगदीप धनखड़ मामले में राहुल ने कहा कि सांसदों के निलंबन पर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता.

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा संसद परिसर में राज्यसभा के उपसभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले में राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'वहां सांसद बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. वीडियो मेरे फोन में है. मीडिया इसे दिखा रहा है. किसी ने कुछ नहीं कहा है. हमारे 150 सांसदों को (सदन से) बाहर निकाल दिया गया है, लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं, राफेल पर कोई चर्चा नहीं, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं. हमारे सांसद निराश होकर बाहर बैठे हैं. लेकिन आप उस (मिमिक्री) पर चर्चा कर रहे हैं'.

हंगामेदार रहा है शीतकालीन सत्र
बता दें कि इस वक्त संसद का शीतकालीन सत्र जारी है और शुरू होने के पहले ही दिन से यह हंगामेदार रहा है. पिछले दो दिनों में ही संसद में 100 से ज्यादा सांसद हंगामा करने की वजह से ही निलंबित हो चुके हैं. ऐसे में विपक्षी सांसद मंगलवार को संसद भवन के बाहर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने लगे. 

उपराष्ट्रपति ने जताई नाराजगी
इस मिमिक्री पर उपराष्ट्रपति ने नाराजगी जताई है. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है. दरअसल, जब कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति की नकल उतार रहे थे तो उस वक्त राहुल गांधी अपने मोबाइल से उनकी वीडियो बना रहे थे. राहुल गांधी के इस रवैये को लेकर अब भाजपा नेता कांग्रेस पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 

Advertisement

'मेरी जाति का अपमान किया' 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, मुझे अपनी परवाह नहीं है, मैं ये बर्दाश्त कर सकता हूं. लेकिन मैं कुर्सी का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा. इस कुर्सी की गरिमा बरकरार रखने की जिम्मेदारी मेरी है. मेरी जाति, मेरी पृष्ठभूमि, इस कुर्सी का अपमान किया गया है. 

'माफी मांगने के सवाल पर क्या बोले कल्याण बनर्जी' 
कल्याण बनर्जी ने कहा, धनखड़ जी के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है. वे हमारे पूर्व गवर्नर रहे हैं. हमारे उपराष्ट्रपति हैं. मिमिक्री तो एक तरह की कला है, जिसका मैंने प्रदर्शन किया. यहां तक ​​कि पिछले दिनों पीएम ने लोकसभा में ही मिमिक्री भी की थी. मैं इसे आपको दिखा सकता हूं. सभी ने इसे सामान्य रूप से लिया. हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया. माफी मांगने के सवाल पर कल्याण बनर्जी NO कहकर आगे बढ़ गए.

कल वे कैमरे में अपना मुंह छिपाएंगेः गिरिराज सिंह
इस पर भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जाट और किसान परिवार से आने वाले माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जिस तरह राहुल गांधी के निर्देशन में अपमान किया जा रहा है, वह असहनीय है. भारत इसका बदला जरूर लेगा और जिस तरह से वे आज कैमरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कल वे कैमरों से अपना चेहरा छिपाएंगे.'

Advertisement

कल्याण बनर्जी पर सख्त एक्शन की मांग 
विपक्षी सांसदों ने संसद भवन के बाहर बैठकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल की, जिसमें संसद की कार्यवाही का चित्रण किया गया है जो पिछले कुछ दिनों में कई बार स्थगन के कारण बाधित हुई है. विपक्ष ने 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आधिकारिक बयान की मांग की. कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए कल्याण बनर्जी को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा, 'सदन और अध्यक्ष के अधिकार की परवाह किए बिना सदस्य (सांसद) को निलंबित किया जाना चाहिए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement