लंबी तनातनी के बाद कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को पंजाब का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर ही दिया. सिद्धू काफी महीनों से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के खिलाफ बागी रवैया अपनाए हुए थे. दोनों के बीच टकराव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था. कई बैठकों के बाद आखिरकार सिद्धू को पंजाब का 'सरदार' बना ही दिया गया.
सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष (Punjab Congress Chief) बनते ही समर्थकों में खुशी की लहर है. बधाइयों का दौर भी शुरू हो गया है. कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट कर सिद्धू को बधाई भी दी है. हालांकि, अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से सिद्धू को लेकर कोई ट्वीट या बयान नहीं आया है.
सिद्धू को मिल रहीं बधाइयां
- सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस के विधायक खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं. अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ तस्वीर फेसबुक पर शेयर की और लिखा कि जिस दिन का पंजाब को इंतजार था वो दिन आ गया है. उन्होंने ट्विटर पर भी उनको बधाई देते हुए लिखा, सिद्धू सरदार, गरजते भी हैं, बरसते भी हैं. ठोको गुरु. खटैक.
पंजाब प्रदेश कांग्रेस @INCPunjab के अध्यक्ष बन्ने पर @sherryontopp वीर को ढेरों शुभकामनाएँ!#SidhuSardar गरजते भी हैं और बरसते भी!
— Amarinder Singh Raja (@RajaBrar_INC) July 18, 2021
ठोको गुरु ठोको.. खटैक! pic.twitter.com/SHuLQM6g2p
- यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट कर सिद्धू को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने नियुक्त किए गए चार कार्यकारी अध्यक्षों को भी बधाई दी है.
श्री @sherryontopp जी को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) July 18, 2021
साथ ही नियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त श्री सुखविंदर सिंह जी, श्री संगत सिंह गिलजियान जी, श्री पवन गोयल जी, श्री कुलजीत सिंह नागरा जी को बहुत बधाई। pic.twitter.com/gErq9evhe8
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अश्वनी कुमार ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ये भी लिखा कि पार्टी हित में ये फैसला सभी को मानना चाहिए. ये एकजुट होने का वक्त है. ये किसी की हार या किसी की जीत नहीं है.
The decision of the #Congress High Command to appoint @sherryontopp as the new Party chief in #Punjab should now be gracefully accepted by all in the interest of Party unity.
— Dr. Ashwani Kumar (@DrAshwani_Kumar) July 18, 2021
This is a time to be united. There are no victors or losers. Reconciliation is the way forward. (1/4) https://t.co/yFPPo9pPny
- राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह दोतासरा ने भी ट्वीट कर सिद्धू और चारों कार्यकारी अध्यक्षों को बधाई दी.
नवजोत सिंह सिद्धू जी को @INCPunjab का अध्यक्ष एवं साथ ही कार्यकारी अध्यक्षों की मज़बूत टीम को इस नई पारी के लिए बहुत शुभकामनाएँ।@sherryontopp https://t.co/JRlqLUR61s
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 18, 2021
- कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी सिद्धू के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी.
Congratulations to Navjot Singh Sidhu @sherryontopp on his appointment as President of the Punjab Pradesh Congress Committee. An important state party organisation must move forward under a dynamic leader, in the service of inclusive and progressive values. pic.twitter.com/t2QdtopMIB
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 18, 2021
- गुजरात कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोधवाडिया ने भी ट्वीट कर सिद्धू को बधाई दी.
Heartily congratulations to Shri Navjot Singh Sidhu @sherryontopp on being appointed as the president of @INCPunjab .
— Arjun Modhwadia (@arjunmodhwadia) July 18, 2021
Your popular leadership will continue to spearhead the Punjab and nation to achieve greater heights. pic.twitter.com/tPToKdCpRV
पहले ही तय हो गया था सिद्धू का प्रदेश अध्यक्ष बनना!
सिद्धू का पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनना पहले ही तय हो गया था. इसी हफ्ते पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि दोनों ही कांग्रेस के नेता हैं और हमारी कोशिश है कि दोनों 2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए साथ आएं.