scorecardresearch
 

PM मोदी से मिलीं CM आतिशी, दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली मुलाकात

दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. जब से वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी हैं, यह पीएम मोदी के साथ उनकी पहली मुलाकात थी. दरअसल, आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. शपथ लेने के साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई थीं.

Advertisement
X
Delhi Cm Atishi With PM Modi
Delhi Cm Atishi With PM Modi

दिल्ली के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद आतिशी ने आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की. दोनों की मुलाकात की तस्वीर प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर की गई है.

दरअसल, आतिशी ने 21 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. शपथ लेने के साथ ही वह दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई थीं. एक खास बात यह भी है कि वह राष्ट्रीय राजधानी में सीएम पद संभालने वाली तीनों महिला मुख्यमंत्रियों में से सबसे कम उम्र की महिला सीएम हैं. आतिशी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई थी.

आतिशी की नई मंत्रिपरिषद में सबसे पहले सौरभ भारद्वाज ने शपथ ली थी, उसके बाद गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और दिल्ली कैबिनेट में नए सदस्य मुकेश अहलावत ने शपथ ली थी. हालांकि, आतिशी का कार्यकाल संक्षिप्त होगा, क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं.

जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने दिया था इस्तीफा

Advertisement

बता दें कि कथित शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के 2 दिन बाद यानी 15 सितंबर को केजरीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यालय पहुंचे थे. तब केजरीवाल ने दो दिन बाद इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार हैं.

केजरीवाल ने शपथ लेकर किया था आतिशी के नाम का ऐलान

AAP के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा था,'मैं हर घर और गली में जाऊंगा और जब तक जनता का फैसला नहीं मिल जाता, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. इसके बाद सीएम पद के लिए आतिशी के नाम का ऐलान हुआ था. पार्टी की विधायक दल की मीटिंग में आतिशी को सीएम बनाने का फैसला लिया गया था.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement