scorecardresearch
 
Advertisement

AMU में PM Narendra Modi का Secular पाठ, विरोधी क्यों हुए परेशान?

AMU में PM Narendra Modi का Secular पाठ, विरोधी क्यों हुए परेशान?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी का सेक्युलर पाठ. आज प्रधानमंत्री मोदी एएमयू के छात्रों और प्रोफेसर्स से मुखातिब हुए, मौका था विश्वविद्यालय के सौ साल पूरा होने का. इन सौ सालों को प्रधानमंत्री ने ऐसे अल्फाजों में उतारा कि सुनने वाले मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह सके. उन्होंने AMU की गंग-जमुनी संस्कृति की सराहना की और देश के विकास में उसके योगदान को बेहद अहम बताया. करीब एक घंटे के संबोधन की थीम सेक्युलरिज्म ही रही. इधर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन खत्म हुआ तो फिर बारी प्रतिक्रियाओं की थी. AMU पर पीएम मोदी की सोच को साफ करने वाला उनका संबोधन पढ़ाने वालों को खूब रास आया तो पढ़ने वालों का इंतजार शायद बढ़ा गया. इन सबके बीच राजनीतिक गलियारे भी इससे गूंजते रहे. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement