भारत ने अंतरिक्ष में 50 साल का सफर पूरा किया है, जिसकी शुरुआत आर्यभट्ट के प्रक्षेपण से हुई थी. पूर्व वैज्ञानिक ने बताया कि आज वही सब हमारे हम गौरवान्वित फील कर रहे हैं और हम पर वो गर्व फील कर रहे हैं कि कहाँ आर्यभट्ट से लेकर और आज इस लेवल पर हम पहुंचे हैं.