दिल्ली मेट्रो के इंद्रलोक स्टेशन पर हादसे का शिकार हुई महिला की शनिवार को मौत हो गई. 35 वर्षीय महिला गुरुवार को इंद्रलोक स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के नीचे आ गई थी. हादसे की वजह ये रही कि महिला की साड़ी मेट्रो के दरवाजे में फंस गए थे. इसके बाद महिला गिर पड़ी. घटना तब हुई जब मेट्रो के दरवाजे बंद हो रहे थे.
हादसे के तत्काल बाद मेट्रो अधिकारियों ने घायल अवस्था में महिला को सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. रीना नाम की महिला गुरुवार को मेट्रो ट्रेन के नीचे आ गई थी.
असल में उसकी साड़ी का एक हिस्सा मेट्रो के दरवाजे में फंस गया था. हालांकि यह पता नहीं चल सका कि महिला ट्रेन से उतर रही थी या ट्रेन में चढ़ रही थी.
इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर हुई थी घटना
दिल्ली मेट्रो के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल ने कहा, गुरुवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर यह घटना हुई था. एक महिला यात्री के कपड़े ट्रेन में उलझ गए, जिससे वह घायल हो गई और बाद में शनिवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मेट्रो रेलवे सुरक्षा आयुक्त इस घटना की जांच करेंगे. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है और अगर जरूरत पड़ी तो कानूनी राय भी ली जाएगी.
महिला के पति की 7 साल पहले हो गई थी मौत
महिला के रिश्तेदार विक्की ने कहा कि वह पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई से मोहन नगर जा रही थी. उन्होंने कहा, "जब वह इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पहुंची और ट्रेन बदल रही थी, तो उसकी साड़ी फंस गई. वह गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. शनिवार शाम को उसकी मौत हो गई." रीना के पति की करीब सात साल पहले मौत हो गई थी. उनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है.