
Weather Forecast Updates: मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज पूर्वोत्तर राज्यों में, तेलंगाना, मराठवाड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा समेत भारत के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. आइए जानते हैं देशभर में आज कैसा मौसम रहेगा, कहां कितना दर्ज होगा तापमान.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 1 घंटे में करनाल, शामली, मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है.
15-04-2021; 1625 IST; Light intensity rain/drizzle would occur over and adjoining areas of Karnal, Shamli, Muzaffarnagar during next 2 hours. pic.twitter.com/KJcjHl14Ea
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2021
A fresh Western Disturbance as a trough in mid & upper tropospheric westerlies with its axis at 3.1 km above mean sea level runs roughly along longitude 65°E to the north of latitude 20°N with an induced cyclonic circulation lies over Haryana & neighbourhood. pic.twitter.com/aTARMZcMcW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2021
ऐसा रहेगा पश्चिमी और दक्षिण भारत का मौसम:
राजस्थान में आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है और वहीं दक्षिण भारत में भी कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी और केरल में आज भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Current Districtwise and Stationwise nowcast at 1030IST today (For details, kindly visit: https://t.co/w8q0AaMm0I)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2021
If you observe any severe weather, report us at: https://t.co/5Mp3RKfD4y pic.twitter.com/mdye2RD9rw
15 से 20 अप्रैल तक के मौसम का पूर्वानुमान:
मौसम विभाग के अनुसार, 15 से 20 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चल सकती हैं. 17 से 20 अप्रैल के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी गिरावट बारिश की संभावना है. अगले 2 दिनों में दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज, तेज हवाओं के साथ काफी भारी बारिश की संभावना है. अगले 2 दिनों में केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश के आसार हैं. वहीं अगले 24 घंटे में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में बारिश की आशंका जताई जा रही है.
Thunderstorm, lightning & gusty winds (30-40 kmph) very likely over Arunachal Pradesh, Assam & Meghalaya and Nagaland, Manipur, Mizoram & Tripura during 15th-20th April with possibility of isolated heavy falls over Arunachal Pradesh and Assam & Meghalaya during 17th-20th April.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 15, 2021
दिल्ली के हफ्ते भर के मौसम का पूर्वानुमान:
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज (गुरुवार) सुबह न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 21.5 डिग्री सेल्सियस बना रहा जो इस मौसम में औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 39 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. जबकि 16 अप्रैल यानी कल आंधी बारिश की संभावना है. ऐसे में मौसम के बदलाव के साथ दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
17 अप्रैल को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदा-बांदी की संभावना जताई जा रही है. वही 18 और 19 अप्रैल को दिन में तेज हवाओं के चलने की आशंका है.

ये भी पढ़ें