भारत में शुक्रवार देर शाम से ट्विटर (Twitter) सर्वर डाउन होने की शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में कई यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल, कम्प्यूटर और लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर ट्विटर का नया पेज खोलने, पेज को रिफ्रेश करने के साथ ही लॉगिन में दिक्कतें आ रही हैं.
डाउनडिडेक्टर के अनुसार, अधिकांश ट्विटर यूजर्स को वेबसाइट पर समस्या आ रही है, जबकि कुछ Android app के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं. वहीं, iOS app के यूजर्स की ओर से ऐसी शिकायतें कम आईं हैं.
इंडिया टुडे टेक टीम के मुताबिक, ट्विटर iPhone पर ठीक काम कर रहा है, जबकि Android वर्जन में धीरे-धीरे लोड हो रहा है और समय ले रहा है. यही समस्या डेस्कटॉप पर भी है.
सर्वर डाउन होने से परेशान यूजर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर सर्वर डाउन होने से जुड़े मीम्स भी खूब शेयर किए जा रहे हैं. ये समस्या देर शाम से बनी हुई है. यह पहली बार नहीं है, जब ट्विटर सर्वर डाउन हुआ है.
बीते साल 28 अक्टूबर को भी ट्विटर सर्वर डाउन हुआ था, जिसके चलते यूजर्स को काफी परेशानी हुई थी. उस वक्त मलेशिया और इंडोनेशिया समेत एशिया के कई देशों में ट्विटर यूजर्स को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इससे पहले 16 अक्टूबर को भी इसी तरह की दिक्कत आई थी.