scorecardresearch
 

नवजात के शव को नोच रहे थे कुत्ते, तेलंगाना के अस्पताल कैंपस में दिखी बड़ी लापरवाही

तेलंगाना के वारंगल जिले में एक अस्पताल से बड़ी ही गंभीर घटना सामने आई है. यहां एक पुलिस अधिकारी ने नवजात का शव बरामद किया है, जिसे कुत्ते नोच-खा रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अस्पताल परिसर के भीतर सुनसान जगह पर कुत्तों को नवजात को नोचते देखा गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
(सांकेतिक तस्वीर, फाइल फोटो)
(सांकेतिक तस्वीर, फाइल फोटो)

तेलंगाना के वारंगल जिले में स्थित एक सरकारी अस्पताल के परिसर में आवारा कुत्तों द्वारा आंशिक रूप से खाया हुआ एक नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया है. यह चौंकाने वाली घटना शुक्रवार को सामने आई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी और बताया कि अभी स्पष्ट नहीं है कि उस वक्त बच्चा जीवित था या मृत.

दरअसल, स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कुत्तों को एक नवजात बच्चे को नोचते पाया था. उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर के भीतर एक सुनसान जगह पर आवारा कुत्तों को नवजात शिशु को नोचते-खाते देखा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कुत्तों को भगाया और बच्चे का शव बरामद किया.

यह भी पढ़ें: बिहार: नवजात के शव को जबड़े में दबाए घूमता रहा आवारा कुत्ता, लोग देखते रहे तमाशा

बरामदगी के समय मृत पाया गया था नवजात

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि अभी स्पष्ट नहीं है कि कुत्तों के हमले के समय शिशु जीवित था या मृत. अधिकारी अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की सक्रिय रूप से समीक्षा कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात शिशु कुत्तों की चंगुल में कैसे पहुंचा. अधिकारी के मुताबिक, बरामदगी के समय बच्चा मृत पाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: घर में सो रहा था 6 साल का मासूम, अचानक घुस आया आवारा कुत्ता, किया प्राइवेट पार्ट पर हमला

किसी ने नवजात को फेंका? पुलिस कर रही जांच

पुलिस यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि नवजात शिशु को अस्पताल में छोड़ा गया था या फिर नहीं. जांच में पुलिस यह पता लगा रही है कि क्या किसी ने बच्चे को अस्पताल के बाहर सुनसान जगह पर फेंक दिया था, या फिर क्या मामला है. पुलिस ने एक केस दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement