South Western Railway Additional trains Update: दक्षिण पश्चिम रेलवे कर्नाटक में आज (8 अप्रैल) से 14 अप्रैल तक अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा. रेलवे (SWR) के मुताबिक कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है.
South Western Railway (SWR) will be running additional trains from 8th to 14th April, in view of the Karnataka State Road Transport Corporation (KSRTC) strike & and for clearing the extra rush of upcoming Ugadi Festival: SWR
— ANI (@ANI) April 8, 2021
कर्नाटक में टांसपोर्ट कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण बस सेवाएं प्रभावित हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के कर्मचारी वेतन में संशोधन की मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.
Karnataka: Commuters in Bengaluru face problems as strike of Karnataka State Road Transport Corporation employees enters second day.
— ANI (@ANI) April 8, 2021
"I have to go to Bannerghatta but there is no bus. I came here yesterday too. I don't know what to do", says a commuter at Majestic Bus Station. pic.twitter.com/TFK86hOCXO
हालांकि, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सड़क परिवहन निगम कर्मचारियों से हड़ताल नहीं करने की अपील की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी की मांग को स्वीकार नहीं किया जा सकता.