केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की गई है. पहले 59 मोबाइल ऐप्लीकेशन बंद करने के बाद अब बुधवार को सरकार ने 118 और ऐप्स बंद करने का फैसला किया. इस लिस्ट में बहुचर्चित गेम ऐप्लीकेशन पबजी भी शामिल है. अब इस मसले पर केंद्र सरकार में ही मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान आया है, उन्होंने कहा कि इस फैसले से देसी इनोवेशन को बल मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से ट्वीट किया गया कि 118 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया. आत्मनिर्भर भारत की ओर ये शानदार कदम है. इस फैसले से भारतीय इनोवेशन को बढ़त मिलेगी, साथ ही शानदार देसी ऐप्स देखने को मिलेंगी.
118 apps have been banned in India. It’s a great move in the direction of #AtmaNirbharBharat . Indian #innovation will get a boost and I am sure they will come with new and better apps.https://t.co/jHjS86G9P2@PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) September 3, 2020
आपको बता दें कि बुधवार को सरकार की ओर से पबजी समेत कई ऐसी ऐप्स को बैन किया गया, जिनका चीन से संबंध है. सरकार की मानें तो इनके द्वारा सुरक्षा को खतरा था और ये सभी पर्सनल डाटा चुराने की कोशिशें कर रही थीं. इससे पहले भी सरकार की ओर से टिकटॉक जैसी एप्स पर बैन लगाया गया था.
मोदी सरकार का ये फैसला उसी दिन आया जब ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत ने लंबी छलांग लगाई है. अब भारत GII की लिस्ट में टॉप 50 देशों में शामिल हो गया है. ये उन देशों की लिस्ट है जो शानदार और नई इनोवेशन के जरिए अपने देश को मजबूत करने में जुटे हैं.
ऐसा दूसरी बार हुआ है जब चीन के साथ बॉर्डर पर जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने ऐसा फैसला लिया हो. यही कारण है कि विपक्ष द्वारा निशाना साधा जा रहा है कि सरकार ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है. सरकार की चीन के मसले पर ध्यान देना चाहिए.