scorecardresearch
 

118 चीनी ऐप्स बैन, मोदी के मंत्री बोले- आत्मनिर्भर भारत को मिलेगा बल, बढ़ेंगी देसी इनोवेशन

मोदी सरकार ने एक बार फिर चीनी ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. पबजी समेत सौ से अधिक ऐप्स को बंद कर दिया गया है, बुधवार को इसका आदेश जारी किया गया.

Advertisement
X
भारत में बैन हो गया पबजी (गेम की सांकेतिक तस्वीर)
भारत में बैन हो गया पबजी (गेम की सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत में बैन हो गया पबजी मोबाइल गेम
  • मोदी सरकार ने 118 चीनी ऐप को बैन किया
  • प्रकाश जावड़ेकर ने की फैसले की तारीफ

केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर चीन पर डिजिटल स्ट्राइक की गई है. पहले 59 मोबाइल ऐप्लीकेशन बंद करने के बाद अब बुधवार को सरकार ने 118 और ऐप्स बंद करने का फैसला किया. इस लिस्ट में बहुचर्चित गेम ऐप्लीकेशन पबजी भी शामिल है. अब इस मसले पर केंद्र सरकार में ही मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान आया है, उन्होंने कहा कि इस फैसले से देसी इनोवेशन को बल मिलेगा. 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की ओर से ट्वीट किया गया कि 118 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया. आत्मनिर्भर भारत की ओर ये शानदार कदम है. इस फैसले से भारतीय इनोवेशन को बढ़त मिलेगी, साथ ही शानदार देसी ऐप्स देखने को मिलेंगी.

आपको बता दें कि बुधवार को सरकार की ओर से पबजी समेत कई ऐसी ऐप्स को बैन किया गया, जिनका चीन से संबंध है. सरकार की मानें तो इनके द्वारा सुरक्षा को खतरा था और ये सभी पर्सनल डाटा चुराने की कोशिशें कर रही थीं. इससे पहले भी सरकार की ओर से टिकटॉक जैसी एप्स पर बैन लगाया गया था.

मोदी सरकार का ये फैसला उसी दिन आया जब ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत ने लंबी छलांग लगाई है. अब भारत GII की लिस्ट में टॉप 50 देशों में शामिल हो गया है. ये उन देशों की लिस्ट है जो शानदार और नई इनोवेशन के जरिए अपने देश को मजबूत करने में जुटे हैं.

Advertisement

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब चीन के साथ बॉर्डर पर जारी विवाद के बीच भारत सरकार ने ऐसा फैसला लिया हो. यही कारण है कि विपक्ष द्वारा निशाना साधा जा रहा है कि सरकार ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रही है. सरकार की चीन के मसले पर ध्यान देना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement