scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने इजरायली समकक्ष नेतन्याहू से फोन पर की बात, बंधकों की रिहाई और युद्ध विराम पर हुई चर्चा

पीएम मोदी ने इस दौरान सभी बंधकों की तत्काल रिहाई, युद्ध विराम और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम नेतन्याहू से बात के दौरान पश्चिम एशिया में स्थिति को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Advertisement
X
PM मोदी (File Photo)
PM मोदी (File Photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुद ही इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत के दौरान पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा हुई. बता दें कि पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने समकक्ष इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की.पीएम मोदी ने X पर पोस्ट के जरिए इस बातचीत के बारे में बताया है. पीएम मोदी ने इस दौरान सभी बंधकों की तत्काल रिहाई, युद्ध विराम और निरंतर मानवीय सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम नेतन्याहू से बात के दौरान पश्चिम एशिया में स्थिति को कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement