मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत से पहले आज यानी सोमवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला (Lok Sabha Speaker Om Birla ) ने संसद का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया. वहां ओम बिड़ला ने जानकारी दी कि मॉनसून का सत्र 19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा. इसमें 19 बैठक (कामकाज के दिन) होंगी.
कोविड के खतरे को देखते हुए मॉनूसन सत्र के लिए उसी हिसाब से तैयारियां की गई हैं. संसद में RT-PCR की सुविधा 24 घंटे रहेगी. वैसे ज्यादातर सांसद और स्टाफ ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. ओम बिड़ला ने बताया कि 18 जुलाई को सदन के फ्लोर लीडर की बैठक होगी. उसके बाद सदन की कार्यवाही चलाने के लिए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने आगे कहा कि सभी दलों से आग्रह है कि जिस तरह का अभी तक जो सहयोग संसद को चलाने में मिला है, आगे भी वैसा ही मिलता रहे. संसद में होने वाले हंगामे पर बिड़ला ने कहा कि नारेबाजी करते वक्त वेल में आने से सभी सदस्यों को बचना चाहिए.
Delhi | Lok Sabha Speaker Om Birla takes stock of preparations for the upcoming Monsoon Session of the Parliament from July 19 pic.twitter.com/fzXMJW1YPk
— ANI (@ANI) July 12, 2021
कोरोना काल में अब तक किस तरह संसद चली है, इसपर ओम बिड़ला ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौरान हमने तीन सत्र आयोजित किए, जिसमें सामान्य से ज्यादा सदस्य उपस्थित रहे.
संसद लाइब्रेरी को डिजिटल किया जाएगा - ओम बिड़ला
ओम बिड़ला ने आगे बताया कि संसद की लाइब्रेरी को डिजिटल किया जाएगा. इसमें 1854 से लेकर अभी तक सभी कार्यवाही को डिजिटल किया जाएगा. इसके साथ-साथ 100 फीसदी ई-नोटिस का लक्ष्य है. प्रश्नों का जवाब भी डिजिटल होगा. ओम बिड़ला ने जानकारी दी कि एक ऐप बनाया जा रहा है, इसमें लाइव के साथ साथ प्रश्न उत्तर भी रहेंगे. इस ऐप के जरिए सभी सदस्यों की सदन से जुड़ी हुई सभी जानकारी मिल जाएंगी.