भारत में कोरोना वायरस की बिगड़ती स्थिति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने दुख जताते हुए कहा है कि स्थिति इतनी ज्यादा नाजुक है कि दिल टूट गया. दूसरी तरफ ऑक्सीजन के चार कंटेनर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस दिल्ली पहुंच गई है. हरिद्वार कुंभ के अंतिम शाही स्नान में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कोरोना हो गया है.
1- कल्पना से कहीं ज्यादा खराब है भारत में कोविड की हालत, दिल टूट गया: WHO चीफ
भारत में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. स्थिति इतनी ज्यादा नाजुक है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने भी दुख जता दिया. भारत जो पूरी दुनिया में कोरोना वैक्सीन सप्लाई कर रहा था, आज उसकी हालत सबसे ज्यादा खराब है. WHO के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस अधनोम घेब्रेसस ने कहा कि भारत में कोरोना संकट अत्यधिक दुखदाई है. यह दिल टूटने से कहीं ज्यादा है. हम ऐसी स्थिति में भारत का सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
2- Delhi: 4 कंटेनर लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, अस्पतालों में बचे 1736 बेड्स
देश में इस वक्त कोरोना वायरस के संकट का तूफान आया हुआ है. इस महासंकट के बीच दिल्ली पर सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली इस वक्त हर दिन आने वाले हजारों केस से जूझ रही है, तो वहीं राजधानी में बढ़ती मौतों की संख्या हर किसी की चिंता बढ़ा रही है. बीते दिन दिल्ली में भले ही कोरोना के मामले कुछ कम आए, लेकिन उसके पीछे रविवार को हुई कम टेस्टिंग का असर भी देखा जा सकता है. लेकिन इसके बावजूद मौतों की संख्या और पॉजिटिविटी रेट चिंता बढ़ाने वाला है. बीते दिन दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 35 फीसदी से अधिक रहा.
3- हरिद्वार कुंभः अंतिम शाही स्नान में कोरोना का डर, कम जुटे श्रद्धालु, प्रतीकात्मक स्नान
कोरोना का खौफ हरिद्वार कुंभ के अंतिम शाही स्नान में देखने को मिल रहा है. शाही स्नान के बावजूद घाटों पर सामान्य से भी कम श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है. कुंभ का अंतिम शाही स्नान होने और चैत्र पूर्णिमा का स्नान होने के बाद भी घाटों पर इतनी कम भीड़ होने से साफ है कि आस्था पर कोरोना भारी है. बता दें कि सनातन धर्म में चैत्र पूर्णिमा का विशेष महत्व है. चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को चैत्र पूर्णिमा कहते हैं. चैत्र हिंदी वर्ष का प्रथम मास होता है, इसलिए इसे प्रथम चंद्रमास भी कहा जाता है. चैत्र पूर्णिमा को भाग्यशाली पूर्णिमा भी माना गया है. कहते हैं इस दिन व्रत रखने से न सिर्फ मनोकामना की पूर्ति होती है बल्कि ईश्वर की भी अपार कृपा भी प्राप्त होती है.
4- अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना पॉजिटिव, इलाज के लिए AIIMS में भर्ती
तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन कोरोना से संक्रमित हो गया. उसे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. जेल अधिकारियों की मानें तो अभी उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उसे उपचार के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. सोमवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने एक सत्र अदालत को ये जानकारी दी. बताया गया है फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.
5- IPL: KKR ने तोड़ा हार का सिलसिला, पंजाब किंग्स को 5 विकेट से रौंदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) -14 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 5 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए. केकेआर ने 124 रनों के लक्ष्य को 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केकेआर को ये जीत लगातार चार मैचों में हार के बाद मिली है. अंक तालिका में केकेआर पांचवें और पंजाब छठे नंबर पर है.