scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

एग्जाम रद्द करने की मांग के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. वहीं, साइक्लोन यास (Cyclone Yaas) के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को शीर्ष अधिकारियों संग बैठक करने जा रहे हैं. राजस्थान के दौसा में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं. दौसा में 341 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने यास तूफान को लेकर बैठक बुलाई है. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने यास तूफान को लेकर बैठक बुलाई है. (फाइल फोटो)

एग्जाम रद्द करने की मांग के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. वहीं, साइक्लोन यास (Cyclone Yaas) के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को शीर्ष अधिकारियों संग बैठक करने जा रहे हैं. राजस्थान के दौसा में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं. दौसा में 341 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं. पढ़िए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

CBSE-ICSE: 12वीं के एग्जाम होंगे या नहीं? टॉप मंत्रियों की मीटिंग में कुछ देर में फैसला

एग्जाम रद्द करने की मांग के बीच 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आज बड़ी बैठक बुलाई है. जिसमें CBSE-ICSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ नीट (NEET) और जेईई मेन (JEE Mains) समेत अन्य परीक्षाओं पर भी फैसला हो सकता है.

Cyclone Yaas का अलर्ट, PM मोदी ने बुलाई शीर्ष अधिकारियों की बैठक, शाह भी रहेंगे मौजूद

साइक्लोन यास (Cyclone Yaas) के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को शीर्ष अधिकारियों संग बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी की इस बैठक में साइक्लोन यास के खतरों के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा की जाएगी.

Advertisement

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक! दौसा में 341 बच्चे मिले पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अभी थमा भी नहीं था कि तीसरी लहर की 'दस्तक' ने होश उड़ा दिए. मामला राजस्थान के दौसा का है, जहां कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के संकेत मिलते दिखाई दे रहे हैं. दौसा में 341 बच्चे कोरोना की चपेट में आ गए हैं, यानी कि 341 बच्चों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

ग्रामीण इलाकों में ऐसे थमेगी कोरोना की रफ्तार, यूपी सरकार ने जारी किए निर्देश

यूपी सरकार ने ग्रामीण इलाकों मे कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के लिए सभी जिलों के चिकित्साधिकारियों को निर्देश जारी किया है.

अयोध्या में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 3 बच्चों की उम्र 10 साल से भी कम

ये मामला अयोध्या जनपद के इनायतनगर थानाक्षेत्र के खानपुर मजरे बरिया निसारु का है. जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. इसमें पति-पत्नी व तीन बच्चे शामिल हैं. मृतक तीन बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है. इन तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से नीचे है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement