scorecardresearch
 

NewsWrap- पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

लखीमपुर खीरी हिंसा पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीड़ितों को सरकार का पैसा नहीं, न्याय चाहिए. पुलिस पीड़ितों को सम्मान दे रही है. तो वहीं मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल-ट्वीट)
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल-ट्वीट)

लखीमपुर खीरी हिंसा पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीड़ितों को सरकार का पैसा नहीं, न्याय चाहिए. पुलिस पीड़ितों को सम्मान दे रही है. तो वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें... 

1. लखीमपुर हिंसा पर 'आजतक' से बोलीं प्रियंका गांधी- पीड़ितों को सरकार का पैसा नहीं, न्याय चाहिए

आजतक के साथ खास बातचीत में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पीड़ितों को सरकार का पैसा नहीं, न्याय चाहिए. पुलिस पीड़ितों को सम्मान दे रही है. 

2. मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार K V Subramanian ने दिया इस्तीफा

जानकारी के मुताबिक Krishnamurthy Subramanian ने भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला लिया है.

3. लखीमपुर कांड: किसानों के परिजनों से मुलाकात के बाद सिद्धू का मौन व्रत, भूख हड़ताल पर बैठे 

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शुक्रवार को लखीमपुर हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने हिंसा में मारे गए लवप्रीत और रमन कश्यप के परिजनों से मुलाकात की. इसके बाद वह मौनव्रत और भूख हड़ताल पर बैठ गए.

Advertisement

4. गलवान को लेकर बोले विदेश मंत्री जयशंकर- चीनी समकक्ष से हुईं कई मुलाकात, कभी भरोसे लायक जवाब नहीं मिला

India Today Conclave 2021: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 'India's Foreign Policy Priorities' सेशन में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शिरकत की. उन्होंने पड़ोसी मुल्कों समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विदेशी पहलुओं पर बात की. 

5. NCB ने फंसाया ये पेंच जिसके चलते आर्यन को नहीं मिल पाई बेल, अब जेल में ही कटेगी रात

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जमानत में पेच फंसाते हुए कहा कि ये अदालत इस मामले में जमानत नहीं दे सकती. क्योंकि यह एक बड़ा मामला है. एक बड़ी साजिश है, जिसमें सारे आरोपी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement