scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव को लेकर नए संकेत दिए हैं. इधर मायावती ने ब्राह्मणों को साधने के लिए नई कवायद शुरू की है. वहीं पंजाब को लेकर दिल्ली में कांग्रेस सांसदों की बैठक आयोजित की गई. मुंबई में आफत की बारिश जारी है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक (फाइल फोटो)

पीएम मोदी ने मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. वहीं प्रियंका गांधी ने यूपी चुनाव को लेकर नए संकेत दिए हैं. इधर मायावती ने ब्राह्मणों को साधने के लिए नई कवायद शुरू की है. वहीं पंजाब को लेकर दिल्ली में कांग्रेस सांसदों की बैठक आयोजित की गई. मुंबई में आफत की बारिश जारी है. अब तक इस बारिश में 24 लोगों की जान जा चुकी है.  

1. कल से संसद का मॉनसून सत्र, पेश होंगे 23 अहम बिल, PM मोदी बोले- प्रोडक्टिव बातचीत की उम्मीद
संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. पीएम मोदी ने कहा कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. इसलिए दोनों सदनों में सार्थक बहस होनी चाहिए. उन्होंने सभी दलों को भरोसा दिया है कि उनके द्वारा दिए गए सुझाव पर काम करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे.

2. UP Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बड़ा संकेत, बोलीं- UP में गठबंधन से इनकार नहीं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up election 2022 ) में कांग्रेस अकेली उतरेगी या गठबंधन करेगी, इसपर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) ने बयान दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि इसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने इस बात को नकारा नहीं है कि कांग्रेस गठबंधन (congress alliance in up) करेगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि आगे की परिस्थितियों को देखकर फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

3. मायावती बोलीं- बहकावे में आकर ब्राह्मणों ने BJP को दिया था वोट, अब नहीं
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर राजनीतिक दल वोटरों को साधने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ब्राह्मण (Brahmin) समाज के लोगों को साधने के लिए बड़ा दांव चला है. 23 जुलाई से बीएसपी यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन करने जा रही है. इस सम्मेलन से पहले मायावती ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ब्राह्मण समाज दुखी है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में बीजेपी के बहकावे में आकर बीजेपी को वोट दिया था.

4. दिल्ली में कांग्रेस सांसदों की बैठक, प्रताप सिंह बाजवा बोले- सिद्धू पर पार्टी जो फैसला लेगी, वो मंजूर
पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच शुरू हुआ टकराव खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा है. सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा के बीच दिल्ली में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा (Pratap Singh Bajwa) के घर रविवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस के सांसद (Congress MPs) शामिल हुए.

5. मुंबई में आसमानी कहर से डूबे कई इलाके, बादल फटा, भारी बारिश में अब तक 24 लोगों की मौत
मुंबई (Mumbai) में लगातार तेज बारिश हो रही है. जगह-जगह लैंडस्लाइड (LandSlide) की घटनाएं भी सामने आई हैं. 20 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस बीच बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी BMC ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से रविवार सुबह 4 बजे तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में 200 मिमी से ज्यादा बारिश (Rainfall) हुई. वहीं, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में बादल फटने की घटना भी सामने आई है. भारी बारिश की वजह से कई इलाके डूब गए हैं.
 

Advertisement
Advertisement