scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सल हमले में पांच जवान शहीद हो गए, 21 जवान अब भी लापता हैं. जवानों की तलाश में आज भी सर्च अभियान जारी है. 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल लाया गया है. सात जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है. मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के भी मारे जाने की भी खबर है.

Advertisement
X
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ (सांकेतिक तस्वीर)
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ (सांकेतिक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सल हमले में लापता जवानों की तलाश में आज सुबह फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रविवार को भी वैक्सीनेशन का काम जारी रहेगा. रविवार के दिन गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, CM योगी और राहुल गांधी राज्यों के दौरे पर रहेंगे. वहीं राकेश टिकैत भी दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. अक्षय कुमार कोरोना के संक्रमण में आ गए हैं. देश की आज की पांच बढ़ी खबरों को विस्तार से पढ़िए.

छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद 21 जवान अब भी लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल लाया गया है. वहीं सात जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है. कोबरा कमांडो के एक जवान का शव बरामद किया गया है जिसे एयरलिफ्ट कर जगदलपुर भेजा गया है.

कोरोना से लड़ाई: रविवार को भी खुले रहेंगे मुंबई के वैक्सीनेशन सेंटर, लगवा सकते हैं वैक्सीन

देश में कोरोना से इस समय सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां बीते 24 घंटों में करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं. वहीं अकेले मुंबई में ही 9 हजार से ज्यादा केस मिले हैं, इसलिए मुंबई में रविवार के दिन भी सभी वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे. यहां जाकर 45 साल या उससे ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे.

Advertisement

रैलियों का रविवार: बंगाल में ममता और योगी भरेंगे हुंकार, शाह और राहुल भी करेंगे प्रचार

गृह मंत्री अमित शाह आज असम का दौरा करेंगे तो वहीं बीजेपी चीफ जेपी नड्डा तमिलनाडु और पुडुचेरी का दौरा करेंगे. उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बंगाल में होंगे तो सीएम ममता बनर्जी भी ताबड़तोड़ प्रचार करेंगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल में चुनाव प्रचार करेंगे.

कृषि कानूनः किसानों का समर्थन जुटाने को 2 दिन के गुजरात दौरे पर राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत आंदोलन को गति देने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आज और कल यानी 4 और 5 अप्रैल को राकेश टिकैत पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य के दौरे पर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं. 2020 में लगे कोरोना लॉकडाउन के हटने के बाद से अक्षय लगातार शूटिंग कर रहे हैं. वह अपनी फिल्मों को समय से पूरा करने में लगे हैं. लेकिन अब उन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.

 

Advertisement
Advertisement