दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से राजधानी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर शुक्रवार को गिरफ्तार हो गए. अफगानिस्तान के काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया चौकन्नी है. काबुल एयरपोर्ट से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, ऐसे में तमाम देशों की सेनाएं सतर्क हैं. WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर भारत में काफी डिबेट हुई है और कंपनी ने इसे ऐक्सेप्ट करने की डेडलाइन बढ़ा दी. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
1. दिल्ली: 9वीं से 12वीं तक के 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, बाकी कक्षाओं के बारे में शिक्षा मंत्री ने ये दिया जवाब
कई राज्यों के बाद अब राजधानी दिल्ली में भी स्कूल खोल दिए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने एक सितंबर से राजधानी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. इसके बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोला जाएगा. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया. 9वीं से 12वीं के अलावा, कक्षा छह से आठवीं तक के स्कूल आठ सितंबर से खोले जाएंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक सितंबर से स्कूलों के खुलने के बाद किन बातों का पालन करना होगा. वहीं, बाकी कक्षाओं को खोलने को लेकर सिसोदिया ने कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
2. UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर अरेस्ट, खींचते हुए ले गई पुलिस, रेप केस में सांसद की मदद का आरोप
पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर शुक्रवार को गिरफ्तार हो गए. अमिताभ ठाकुर पर मुख्तार अंसारी के कहने पर रेप के आरोपी सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचने का आरोप है. दरअसल, अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने दोस्त के साथ खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी. इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
3. अलर्ट के बावजूद हमले रोकने में क्यों फेल रहा अमेरिका? घिरे बाइडेन...अभी भी टला नहीं है काबुल में खतरा
अफगानिस्तान के काबुल में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया चौकन्नी है. काबुल एयरपोर्ट से अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, ऐसे में तमाम देशों की सेनाएं सतर्क हैं. लेकिन अभी भी काबुल में खतरा कम नहीं हुआ है. अमेरिकी सेना का मानना है कि आने वाले दिनों में इस तरह के हमलों की संख्या बढ़ सकती है, जो रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान काफी चुनौतीपूर्ण होगा. अमेरिकी सेना के जनरल फ्रैंक मैकेंजी के मुताबिक, काबुल में एयरपोर्ट पर अभी और भी खतरनाक हमले हो सकते हैं. क्योंकि 31 अगस्त तक कई देशों ने अपने लोगों को निकालने की बात कही है, ऐसे में बाकी बचे 3-4 दिनों में इस तरह के हमले लगातार हो सकते हैं.
4. रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी बंद हो गई? ग्राहक का सरकार से सवाल, मिला ये जवाब
क्या रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद हो गई है? रसाई गैस सिलेंडर को लेकर ग्राहकों के मन में अक्सर ऐसे सवाल उठते हैं. दिल्ली के एक ग्राहक ने इसे लेकर सरकार से ट्विटर पर सवाल किया और बाद में उसे ये जवाब मिला. सब्सिडी सिलेंडर 859 रुपये का पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की eSeva सुविधा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिल्ली के एक ग्राहक सी. एल. शर्मा ने सरकार से सवाल किया, ‘हम एक बार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दी है, क्योंकि पिछले 18 महीने में एक पैसा भी सब्सिडी का हमारे खाते में नहीं आया,जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बाकायदा 859 रुपये के सिलेंडर के लिए सबस्डाइज्ड सिलेंडर लिखती है.’
5. WhatsApp ला रहा है नई पॉलिसी, इन यूजर्स को ऐक्सेप्ट करना होगा जरूरी
WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर भारत में काफी डिबेट हुई है और कंपनी ने इसे ऐक्सेप्ट करने की डेडलाइन बढ़ा दी. अब खबर है कि फिर से कंपनी नया अपडेट जारी करने वाली है. WhatsApp दरअसल नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आ रहा है. लेकिन इस बार पहले की तरह इसे ऐक्सेप्ट करना जरूरी नहीं होगा. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी इसे ऑप्शनल रखने की तैयारी में है.