WhatsApp की नई पॉलिसी को लेकर भारत में काफी डिबेट हुई है और कंपनी ने इसे ऐक्सेप्ट करने की डेडलाइन बढ़ा दी. अब खबर है कि फिर से कंपनी नया अपडेट जारी करने वाली है.
WhatsApp दरअसल नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आ रहा है. लेकिन इस बार पहले की तरह इसे ऐक्सेप्ट करना जरूरी नहीं होगा. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार कंपनी इसे ऑप्शनल रखने की तैयारी में है.
यानी नई पॉलिसी आने के बाद अगर आप चाहेंगे तो तभी इसे ऐक्सेप्ट करेंगे वर्ना इसे रिजेक्ट करने का भी ऑप्शन दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक जो यूजर्स वॉट्सऐप के बिजनेस अकाउंट को मैसेज करना चाहते हैं उन्हें ये पॉलिसी ऐक्सेप्ट करनी ही होगी.
अगर बिजनेस अकाउंट को मैसेज नहीं करते हैं तो ये पॉलिसी आपके लिए ऑप्शनल रहेगी. वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट का यूज ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म करते हैं और छोटे बिजनेस भी अपने सामान बेचने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.
इस रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. यहां देखा जा सकता है कि जैसे ही कोई यूजर बिजनेस अकाउंट को मैसेज करने की कोशिश करेगा वहां वॉट्सऐप के नए टर्म्स के बारे में बताया जाएगा और इसे फिर ऐक्स्पेट करना होगा.
स्क्रीनशॉट में जो मैसेज है उसमें ये लिखा है कि वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने टर्म्स और कंडीशन अपडेट किए हैं. वॉट्सऐप बिजनेस चैट्स को मैनेज करने के लिए फेसबुक के सिक्योर सर्विस को यूज किया जाता है. वॉट्सऐप बिजनेस के साथ चैट करे के लिए वॉट्सऐप अपेडट को रिव्यू और ऐक्सेप्ट करें.
हालांकि यहां भी यूजर्स के पास Not now और Review का ऑप्शन होगा. लेकिन यहां रिजेक्ट का ऑप्शन नहीं होगा. यानी अगर आप बिजनेस अकाउंट के साथ इंट्रैक्ट करते हैं तो आपको ये पॉलिसी ऐक्सेप्ट करनी ही होगी.
Wabetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने इस नए टर्म्स को जल्द ही एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स के लिए लाने वाली है. कंपनी ने अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.