scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

देश में कोरोना के 3.29 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. आगरा के दो गांवों में कोरोना के कारण लक्षण दिखने के 20 दिन में 64 लोगों की मौत गई है. झारखंड में हाट बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है.

Advertisement
X
देश में कोरोना का कोहराम जारी
देश में कोरोना का कोहराम जारी

देश में कोरोना टेस्टिंग घटी है और संक्रमण दर बढ़ी है. देश में कोरोना के 3.29 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. आगरा के दो गांवों में कोरोना के कारण लक्षण दिखने के 20 दिन में 64 लोगों की मौत गई है. यूपी और बिहार के बॉर्डर पर गाजीपुर जिले के गहमर में गंगा नदी में दर्जनों शव उतराए मिले हैं. झारखंड में हाट बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमले की घटना सामने आई है. 

1- देश में कोरोना टेस्टिंग घटी, संक्रमण बढ़ा, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस, 3879 मौतें

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 329,517 मामले सामने आए हैं. वहीं 3,879 मरीजों की इस महामारी से मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मामलों की संख्या में कमी देखी गई है. वहीं, कोरोना टेस्टिंग की संख्या को घटा दिया गया है और ये तब है जब संक्रमण दर तेजी से बढ़ रही है. यानी पहले के मुकाबले अब ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को कम कर दिया गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

2- आगरा के दो गांवों में कोरोना का कहर, लक्षण दिखने के 20 दिन में 64 लोगों की मौत

आगरा से करीब 40 किलोमीटर दूर एत्मादपुर का गांव कुरगवां है. यहां पिछले 20 दिनों में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव वालों के मुताबिक, ये मौत खांसी-जुकाम-बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते हुई है. हाल में ही इस गांव में कोरोना की जांच हुई, करीब 100 सैंपल लिए गए जिसमें 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उन्हें कुरगवां के प्राथमिक स्कूल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. इस आईसोलेशन सेंटर में किसी भी तरीके की सुविधा नहीं है.

Advertisement

3- कोरोना संकट के बीच यूपी-बिहार बॉर्डर पर गंगा में मिलीं दर्जनों लाशें, इलाके में दहशत

कोरोना महामारी के बीच नदी में कई जगहों पर शव मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है. बक्सर के बाद अब यूपी-बिहार बॉर्डर के गहमर गांव के पास गंगा नदी में दर्जनों लाशें मिली हैं. इतनी बड़ी संख्या में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोगों को संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा सताने लगा है. शवों के मिलने की सूचना जिला प्रशासन को देकर गुहार लगाई गई है कि इन्हें जल्द से जल्द सही ठिकाने लगाया जाए. मामला, पूर्वी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र का है, जहां बिहार की तरफ बहने वाली गंगा में दर्जनों शव किनारों पर मिले हैं.

4- झारखंड: बाजार बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला, 2 सब-इंस्पेक्टर समेत 6 घायल

झारखंड में शाम के समय हाट बंद कराने गई पुलिस टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस टीम पर हुए इस हमले में दो सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र की है.

Advertisement

5- J-K: अनंतनाग में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, लश्कर के तीन आतंकियों को घेरा, एनकाउटंर जारी

जम्मू और कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के वाइलू में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी का कहना है कि सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को घेरा है, दोनों ओर से फायरिंग चल रही है.

 

Advertisement
Advertisement