देश में कोरोना वायरस की महामारी बेकाबू हो गई है. पिछले 24 घंटे में पहली बार कोरोना संक्रमितों की तादाद ने एक लाख का आंकड़ा पार कर दिया है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज ली है. इसके अलावा राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है.
1- देश में कोरोना के टूटे सारे रिकॉर्ड, पहली बार 24 घंटे में 1 लाख के पार नए केस
देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं. देश में इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है.
2- UP: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगवाई Covaxin, लोगों से की अपील
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली. लखनऊ के सिविल अस्पताल में सीएम योगी ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की पहली डोज ली. वैक्सीन लगवाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी का आभार, साथ ही उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूं जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की, ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और हम सभी को ये वैक्सीन लगाना चाहिए.'
3- राफेल सौदे में दसॉल्ट ने भारतीय बिचौलिये को ‘गिफ्ट’ किए थे 1 मिलियन यूरो- फ्रेंच रिपोर्ट में दावा
फ्रांस के पब्लिकेशन 'मीडियापार्ट' ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि 2016 में जब भारत-फ्रांस के बीच राफेल लड़ाकू विमान को लेकर समझौता हुआ, उसके बाद दसॉल्ट ने भारत में एक बिचौलिये को ये राशि दी थी. साल 2017 में दसॉल्ट ग्रुप के अकाउंट से 508925 यूरो ‘गिफ्ट टू क्लाइंट्स’ के तौर पर ट्रांसफर हुए थे. इस बात का खुलासा तब हुआ जब फ्रांस की एंटी करप्शन एजेंसी AFA ने दसॉल्ट के खातों का ऑडिट किया.
4- असम: असम: चुनाव आयोग के दफ्तर से 55 लाख रुपये चोरी कर रहे थे दो सरकारी कर्मचारी, पकड़े गए
असम में तीसरे और आखिरी फेज की वोटिंग से पहले दो सरकारी कर्मचारियों को चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामला बारपेटा जिले के चुनाव आयोग के दफ्तर का है. यहां से दो सरकारी कर्मचारी 55 लाख रुपए की चोरी करते पकड़े गए हैं. इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
5- दीदी...ओ दीदी! ममता के लिए पीएम मोदी के लहजे पर TMC भड़की, बीजेपी का पलटवार
पीएम मोदी अपनी चुनावी सभाओं में ममता बनर्जी पर तंज कसने के लिए ‘दीदी...ओ दीदी’ का प्रयोग करते हैं. अब तृणमूल कांग्रेस ने इसको महिलाओं के सम्मान के साथ जोड़ दिया है और कहा है कि पीएम मोदी का इस तरह ममता बनर्जी को बुलाना अपमानजनक है. दरअसल, बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चरण के पहले दो से तीन रैली कर रहे हैं. इनमें पीएम मोदी के निशाने पर ममता सरकार रहती है, अपनी रैलियों में पीएम मोदी ने कई बार ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए ‘दीदी...ओ दीदी’ कहा है.