कोरोना के बेकाबू होते मामले को देखकर नीतीश सरकार ने 15 मई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि प्रदेश में हालात बेहद खराब हैं. अस्पताल में ICU बेड तक नहीं मिले हैं. वहीं अब देश के अलग-अलग हिस्सों में रेलवे के माध्यम से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) को पहुंचाया जा सकेगा. वहीं डॉक्टरों का मानना है कि कोरोना से बचने के लिए पहले सर्जिकल मास्क पहनें, फिर कपड़े का मास्क. वहीं तमिलनाडु में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई है. जिसमें दो पोतों समेत दादा की मौत हो गई है. पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
बिहार में 15 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद, नहीं होगी कोई परीक्षा, जानें नई गाइडलाइंस
बिहार में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8690 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों ने बिहार सरकार और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कोरोना को लेकर कई अहम फैसले लिए. उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स को एक महीने का अतिरिक्त वेतन मिलेगा. साथ ही 15 मई तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
कोरोनाः केजरीवाल बोले- दिल्ली में स्थिति बेहद गंभीर, नहीं बचे ICU बेड, चिट्ठी लिख PM से मांगी मदद
कोरोना वायरस को संभालने में अब सरकारों की सांस भी फूलने लगी है. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बातें कहीं, वो कोरोना का डर और बढ़ा देती हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं. अब हमारे पास पूरी दिल्ली में आईसीयू के 100 से भी कम बेड बचे हैं. दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालातों पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को भी चिट्ठी लिखी है.
कोरोना: ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाएगा रेलवे, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर की जाएगी सप्लाई
कोरोना महामारी के इस दौर में कई राज्यों में ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. ऐसे में रेलवे अब ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन (Oxygen Express Trains) चलाने जा रहा है. रेलवे लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) और ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रांसपोर्ट के लिए पूरी तरह तैयार है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों की तेज आवाजाही के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
कोरोना से बचना है तो 'डबल मास्किंग' बहुत जरूरी, एक मास्क से केवल 40% सेफ्टी
लैंसेंट की नई स्टडी के बाद से कोरोना बीमारी फैलने के ऊपर एक बार फिर से बहस छिड़ गई. इस स्टडी का कहना है कि कोरोना ड्रॉपलेट्स से नहीं फैलता बल्कि ये एयरबोर्न है यानी हवा से फैलता है. इस स्टडी पर अपनी टिप्पणी करते हुए डॉ. फहीम यूनुस ने कहा है कि कोरोना इन दोनों में से किसी भी कारण से क्यों न फैलता हो लेकिन दोनों ही स्थितियों में इससे बचाव के लिए N95 या KN95 के दो मास्क खरीदिए और हर दिन बदल-बदलकर पहनिए. अगर एक हफ्ते में भी खराब न हों तो आगे भी इन्हें ही यूज कर लीजिए.
तमिलनाडु: पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, दो पोतों समेत दादा की मौत
तमिलनाडु के वेल्लोर से पटाखे की दुकान में आग लगने की घटना सामने आई. लथेरी कस्बे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में दुकान मालिक सहित उसके दो पोतों की मौत हो गई. आपको बता दें कि ये पूरा मामला वेल्लोर के लथेरी कस्बे का है. जहां मोहन नाम के शख्स 1992 से पटाखे की दुकान चला रहे थे. रविवार को मोहन अपने पोतों के साथ अपनी दुकान पर बैठे थे. तभी दोपहर 12 बजे के आस-पास दुकान में रखे पटाखे फूटने लगे और दुकान समेत आसपास के इलाके में आग लग गई.