चिराग पासवान ने एक बार फिर से पीएम मोदी को राम कहते हुए मदद की गुहार लगाई है. वहीं पीएम मोदी ने शनिवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लेह जा रहे हैं. वहीं यूपी धर्मांतरण केस में जांच की कमान SIT को मिलने वाली है. वहीं भारत के दो आयुर्वेदिक डॉक्टरों को UAE में गोल्डन वीजा मिला है.
1. पीएम मोदी राम, तेजस्वी छोटे भाई समान... किस दुविधा में फंसे हैं चिराग? जानिए बयान के मायने
लोक जनशक्ति पार्टी दो गुटों में बंट गई है. पशुपति पारस और सांसदों की बगावत के बाद चिराग पासवान बैकफुट पर आ गए हैं और वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. सियासी संकट में घिरे चिराग ने कहा कि परिवार ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा है तो बीजेपी ने मंझधार में छोड़ दिया. ऐसे में चिराग ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को याद दिलाया कि बिहार में जब नीतीश कुमार ने उनका साथ छोड़ दिया था तब उनकी पार्टी एलजेपी मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़ी थी.
2. डेल्टा+ के कहर के बीच पीएम मोदी की बैठक, देखी वैक्सीनेशन प्रोग्राम का रिपोर्ट कार्ड
देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. सरकार की कोशिश जल्द से जल्द बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के दिन से सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी. इसके बाद से वैक्सीन अभियान में तेजी आई है. पीएम मोदी ने शनिवार को वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.
3. चीन से तनाव के बीच कल लेह जाएंगे राजनाथ सिंह, पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा का लेंगे जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लेह-लद्दाख के दौरे पर जाने वाले हैं. वे पूर्वी लद्दाख में सेना की तैयारी और सुरक्षा स्थिति का भी जायजा लेंगे. दौरै के दौरान वे बीआरओ द्वारा बनाई गईं सड़कों पर ब्रिज का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं. अब इस दौरे को इतना अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि पिछले हफ्ते ही रक्षा मंत्री द्वारा असम-अरुणाचल प्रदेश का भी दौरा किया गया था. उस समय भी उन्होंने कई सड़क और ब्रिज का उद्घाटन किया था.
4. धर्मांतरण केस की खुलेगी हर परत, NIA को मिलेगी जांच की कमान
उत्तर प्रदेश के धर्मांतरण केस की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) करेगी. 8 राज्यों में फैले धर्मांतरण केस की जांच में यूपी एटीएस ने NIA को सौंप दी है. जांच एजेंसी ने यूपी एटीएस से धर्मांतरण केस की पूरी रिपोर्ट मांगी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की 2 यूनिट पूरे केस की पड़ताल के लिए लगाई जा सकती हैं.
5. भारत के दो आयुर्वेदिक डॉक्टरों को UAE में मिला गोल्डन वीजा
दो भारतीय आयुर्वेदिक डॉक्टरों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का प्रतिष्ठित गोल्डन वीजा मिला है. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूएई के फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) ने केरल के डॉक्टर श्याम विश्वनाथन पिल्लई और डॉक्टर जसना जमाल को गोल्डन वीजा दिया है. अबू धाबी में बुर्जील डे सर्जरी सेंटर में वैद्यशाला के सीईओ पिल्लई को 17 जून को चिकित्सा पेशेवरों और डॉक्टरों की श्रेणी के अंतर्गत गोल्डन वीजा दिया गया.