scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की गति तो धीमी पड़ने लगी है, लेकिन नया वैरिएंट सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है. पिछले दिनों देश में सामने आए कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
कोरोना का डेल्टा वैरिएंट बढ़ा रहा खतरा (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
कोरोना का डेल्टा वैरिएंट बढ़ा रहा खतरा (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

पाकिस्तान जून 2018 से रणनीति तैयार कर रहा है कि किस तरह से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से बाहर आया जाए. पाक सरकार ने इसके लिए एफएटीएफ के 27 में से 26 पैरामीटर पूरे भी किए, लेकिन एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से अपना नाम नहीं हटवा सका. कोरोना की दूसरी लहर ने जहां कई लोगों की जान लील ली, तो कई परिवारों को आर्थिक तौर पर बदहाल कर दिया. ऐसे में सरकार ने घोषणा की है कि कोविड के इलाज या मौत के मामले में खर्च हुई राशि को ‘इनकम टैक्स’ से छूट मिलेगी. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. Corona Delta Plus Variant: देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के अभी कितने मामले? सरकार ने दी जानकारी
 
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की गति तो धीमी पड़ने लगी है, लेकिन नया वैरिएंट सामने आने के बाद चिंता बढ़ गई है. पिछले दिनों देश में सामने आए कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी जारी है. सरकार ने जानकारी दी है कि अब तक  भारत के 18 जिलों में कोरोना डेल्टा प्लस वैरिएंट के 50 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के केस सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां पर अब तक 20 मामले मिल चुके हैं, जबकि मध्य प्रदेश में 7 मरीज सामने आए हैं. पंजाब-गुजरात में 2-2, केरल में तीन, आंध्र प्रदेश में एक, तमिलनाडु में 9, ओडिशा में एक, राजस्थान में एक, जम्मू और कर्नाटक में भी एक-एक केस सामने आया है.

2. CBSE Board Result 2021: शिक्षामंत्री निशंक ने किया लाइव सेशन, अगस्‍त में ऑप्‍शनल परीक्षाओं की घोषणा
 
शिक्षामंत्री निशंक ने ट्विटर के माध्‍यम से जानकारी दी है कि वे छात्रों के बीच CBSE मार्किंग स्‍कीम को लेकर पैदा हुए भ्रम और संशय दूर करेंगे और उनके सवालों का जवाब देंगे.  शिक्षामंत्री ने छात्रों से कहा कि वे पूरी तरह निश्चिंत रहें कि छात्रों की क्षमता के साथ कोई समझौता नहीं होगा. जो छात्र अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं होंगे, उनके लिए वैकल्पिक परीक्षा अगस्‍त में आयोजित की जाएगी.

3. PAK को बड़ा झटका, 27 में से 26 पैरामीटर पूरे किए लेकिन FATF की ग्रे लिस्ट से नहीं हटेगा नाम
 
पाकिस्तान जून 2018 से रणनीति तैयार कर रहा है कि किस तरह से फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट से बाहर आया जाए. पाक सरकार ने इसके लिए एफएटीएफ के 27 में से 26 पैरामीटर पूरे भी किए, लेकिन एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से अपना नाम नहीं हटवा सका. पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से जारी प्रतिबंध अभी नहीं हटेंगे.

Advertisement

4. कोरोना पीड़ितों को बड़ी राहत, इलाज पर होने वाले खर्च पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, एक्स-ग्रेशिया में भी छूट

कोरोना की दूसरी लहर ने जहां कई लोगों की जान लील ली, तो कई परिवारों को आर्थिक तौर पर बदहाल कर दिया. ऐसे में सरकार ने घोषणा की है कि कोविड के इलाज या मौत के मामले में खर्च हुई राशि को ‘इनकम टैक्स’ से छूट मिलेगी. वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने कोविड-19 के मौत या इलाज के मामलों में किए गए भुगतान पर छूट देने का फैसला किया है. यदि किसी एम्प्लॉयर ने अपने एम्प्लॉई के लिए कोरोना के इलाज का भुगतान किया है या किसी एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के लिए भुगतान किया है तो उस राशि को टैक्स के दायरे में नहीं रखा जाएगा.

5. जीत के जश्न में न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने पार की सारी हदें, कोहली के साथ की ये हरकत
 
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी अपनी खेल भावना और सौम्य स्वभाव के लिए क्रिकेट की दुनिया में जाने जाते हैं. वह स्लेजिंग या अन्य विवादों से दूर रहते हैं. लेकिन ये बात वहां की एक वेबसाइट पर फिट नहीं बैठती है. AccNZ नाम की वेबसाइट ने WTC फाइनल में न्यूजीलैंड टीम के जीत जश्न में होश खो बैठी. इस वेबसाइट ने ऐसी तस्‍वीर पोस्‍ट की है, जिसे देखकर भारतीय क्रिकेट फैन्स को गुस्सा आना तय है. इस वेबसाइट ने अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की, जिसमें एक लड़की ने एक पुरुष के गले में पट्टा बांध रखा है. लड़की को इस तस्‍वीर में काइल जेमिसन दिखाया गया है. वहीं, जिस इंसान के गले में पट्टा बंधा है उसके नाम के आगे विराट कोहली का नाम लिखा गया है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement