scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पंजाब की राजनीति में मची हलचल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को पंजाब के विधायकों से मुलाकात करेंगे. पढ़िए शुक्रवार सुबह की पांच बड़ी ख़बरें... 

Advertisement
X
ट्रैक्टर मार्च (फाइल फोटो)
ट्रैक्टर मार्च (फाइल फोटो)

दिल्ली में गुरुवार को पीएम मोदी और जम्मू-कश्मीर के नेताओं के बीच एक बैठक हुई जोकि करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं पंजाब की राजनीति में मची हलचल के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को पंजाब के विधायकों से मुलाकात करेंगे. पढ़िए शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी ख़बरें... 

जम्मू कश्मीर पर साढ़े तीन घंटे का मंथन और पीएम मोदी का फ्यूचर प्लान, ये रहीं 10 बड़ी बातें

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पीएम आवास पर जम्मू कश्मीर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. शाम 6:30 बजे के करीब यह बैठक खत्म हुई. पीएम मोदी समेत कई अहम नेता इस बैठक में शामिल हुए. कश्मीर की मौजूदा स्थिति और भविष्य को लेकर इस बैठक में चर्चा की गई. इस बैठक में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से कहा कि वो 'दिल की दूरी' और 'दिल्ली की दूरी' को खत्म करना चाहते हैं. बैठक के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत एक मेज पर बैठने और विचारों का आदान-प्रदान करने की क्षमता है. 

चुनाव से पहले खत्म होगी पार्टी की रार? आज पंजाब के विधायकों से मिलेंगे राहुल गांधी
 

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर दंगल चल रहा है. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू और अन्य नेताओं ने मोर्चा खोला हुआ है, तो कैप्टन अमरिंदर सिंह भी डटे हुए हैं. इस बीच अब कांग्रेस आलाकमान द्वारा इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पंजाब के विधायकों से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात नई दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर ही होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल गांधी इस दौरान पंजाब में विधायकों के मुद्दों को सुन सकते हैं.

राष्ट्रपति कोविंद की ट्रेन यात्रा का बदला टाइम, जानें क्या होगी खास ट्रेन की रफ्तार

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज स्पेशल ट्रेन से कानपुर और लखनऊ के लिए रवाना होंगे. इस दौरे पर राष्ट्रपति कई लोगों से मुलाकात करेंगे और कुछ कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की इस यात्रा के लिए भारतीय रेल एक विशेष रेलगाड़ी चला रही है. हालांकि, अब राष्ट्रपति की यात्रा के समय में बदलाव हुआ है. अब ये प्रेसिडेंशियल ट्रेन दिल्ली से 1.30 बजे के बजाय 12.45 बजे प्रस्थान करेगी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी रेल कर्मियों को N95 मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सफर के दौरान राष्ट्रपति कोविंद के ट्रेन की रफ्तार 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रहेगी.


रिहर्सल के लिए आज ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेंगे किसान, टिकैत बोले -'सरकार का इलाज गांव में होगा'


कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही अब किसानों ने आंदोलन तेज करते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कही है. रिहर्सल के लिए दो-दो जिलों को ट्रैक्टर मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर आने का आह्वान किया गया है. पहला मार्च 25 जून शुक्रवार यानी आज गाजीपुर बॉर्डर पहुंचेगा. नरेश टिकैत की अगवानी में यह ट्रैक्टर मार्च पहुंचेगा. 

बंगाल में और तेज होगी राजनीतिक लड़ाई, विधानसभा सत्र में राज्यपाल के खिलाफ प्रस्ताव आएगी TMC

प्रचंड जीत के साथ पश्चिम बंगाल की सत्ता में लौटीं ममता बनर्जी अब गर्वनर जगदीप धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोल सकती हैं. सूत्रों से खबर है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र 2 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरान गर्वनर के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रस्ताव ला सकती है और उन्हें हटाने की मांग कर सकती है. गर्वनर जगदीप धनखड़ के खिलाफ प्रस्ताव लाने की तैयारी खुद सीएम ममता बनर्जी कर रही हैं. 


Advertisement
Advertisement