कोरोना के कारण फिर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. वहीं, बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए बंपर मतदान हुआ है. इसके अलावा पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद वहां भड़की हिंसा के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने तीन नियमों में मामूली बदलाव को मंजूरी देने के साथ ही कहा है कि अंपायर्स कॉल जारी रहेगी.
1- 8 राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू, मुंबई में लॉकडाउन की आहट, दिल्ली में इमरजेंसी मीटिंग
कोरोना की बेकाबू रफ्तार से सरकार की बेचैनी बढ़ गई है. आज केंद्रीय कैबिनेट सचिव की सभी राज्यों के साथ हाईप्रोफाइल बैठक है. वहीं दिल्ली में नए केसों में उछाल के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मंत्रियों और अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. देश में अक्टूबर के बाद कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं. 24 घंटे में नए केस 72 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं. अकेले महाराष्ट्र में ही 43 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. देश के 8 राज्यों में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. इन 8 राज्यों में ही 84 फीसदी कोरोना के केस हैं. देश के 8 राज्यों (महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल,तमिलनाडु, गुजरात, तथा मध्य प्रदेश) में दैनिक कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई. इन 8 राज्यों में 84.61 प्रतिशत नए मामले दर्ज हुए.
2- बंगाल में दूसरे चरण में 80% वोटिंग, नंदीग्राम में पड़े 81% वोट
नंदीग्राम में गुरुवार को मतदान के साथ ही चुनावी शोर थम गया. हालांकि मतदान के दौरान दिनभर यहां पर गजब की गहमागहमी रही और यहां से चुनाव लड़ रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्हीलचेयर पर पोलिंग बूथ का जायजा लिया तो बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला किया गया. बंगाल में 8 चरण में चुनाव हो रहे हैं और गुरुवार को दूसरे चरण के तहत वोट डाले गए. बंगाल में बंपर वोटिंग हुई और रात 8 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के 4 जिले की 30 विधानसभा सीटों पर 80.43% वोटिंग हुई. हालांकि 2016 के मुकाबले यहां कम वोटिंग हुई. 5 साल पहले 85 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी.
3- असम में दूसरे चरण में 77% वोटिंग, 345 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद
पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों के साथ-साथ असम में भी गुरुवार को दूसरे चरण के तहत 39 सीटों पर वोटिंग कराई गई, जहां 75 फीसदी से ज्यादा वोट डाले गए. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक करीब 77.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. असम के 39 विधानसभा सीटों के 10,592 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक 73.45 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जो शाम 6 बजे आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई. समयसीमा खत्म होने के बाद भी कई मतदान केंद्रों में बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में खड़े रहे. राज्य में मतदान के दौरान कोई हिंसा की घटना नहीं हुई है और कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा.
4- बांग्लादेश में भारत और PM मोदी के खिलाफ हो रहे हिंसक प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान का हाथ!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद वहां हो रहे हिंसक प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान एंगल सामने आ रहा है. इंडिया टुडे को हाई लेवल से मिली जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में भारत और पीएम मोदी विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच पाकिस्तान है, पाकिस्तान कट्टरपंथियों को फंड देने के साथ उनकी हर तरह से मदद कर रहा है. बांग्लादेश के 50 साल पूरे होने और बांग्लादेश के फादर ऑफ द नेशन शेख मुजीबुर रहमान के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों ही बांग्लादेश गए थे. पीएम मोदी के इस दौरे के बाद बांग्लादेश में अलग-अलग जगह हिंसक झड़प हो रही है. सूत्रों का कहना है कि इन हिंसक झड़प के पीछे पाकिस्तान का हाथ है.
5- ICC ने कहा, ‘अंपायर्स कॉल’ जारी रहेगी, इन 3 नियमों में किए मामूली बदलाव
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बोर्ड ने फैसला किया कि विवादास्पद ‘अंपायर्स कॉल’ अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (DRS) का हिस्सा बनी रहेगी, लेकिन मौजूदा डीआरएस नियमों में कुछ बदलाव लागू किए. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंपायर्स कॉल को ‘भ्रमित’ करने वाला करार दिया था और पिछले कुछ समय से यह विवाद का विषय रहा है. मौजूदा नियमों के अनुसार अगर अंपायर के नॉट आउट के फैसले को चुनौती दी जाती है, जो उसे बदलने के लिए गेंद का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा कम से कम एक स्टंप से टकराना चाहिए. ऐसी नहीं होने की स्थिति में बल्लेबाज नॉट आउट ही रहता है.