यूपी में 10वीं बोर्ड के एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं. बगैर परीक्षा के 29 लाख छात्र प्रमोट किए जाएंगे. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर केजरीवाल सरकार ने कहा कि ग्लोबल टेंडर का अनुभव अच्छा नहीं रहा है. इसलिए केंद्र सरकार ही वैक्सीन उपलब्ध करा दे. वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले में आरोपी नवनीत कालरा को साकेत कोर्ट से जमानत मिल गई है. PM मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोपों पर ममता ने कहा कि मुझे खुद इंतजार करवाया. इधर कोर्ट ने सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा दी है. पढ़ें, शनिवार शाम की पांच बड़ी खबरें..
1. UP Board 10th Exam 2021 Cancelled: 10वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द, बगैर परीक्षा प्रमोट होंगे 29 लाख छात्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 29 मई को 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. पिछले कई समय से परीक्षाओं को लेकर छात्रों में संशय था जिसे दूर करते हुए अब राज्य शिक्षामंत्री ने परीक्षाओं को कैंसिल कर बगैर एग्जाम के छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए लगभग 29 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं जिन्हें अब अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा.
2. CM केजरीवाल बोले, हम सबको देंगे वैक्सीन, केंद्र सरकार उपलब्ध कराए
दिल्ली सरकार द्वारा वैक्सीन के ग्लोबल टेंडर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने वैक्सीन का ग्लोबल टेंडर जारी किया है. हमारी तरफ से पूरी कोशिश जारी है. लेकिन अभी तक जितनी दूसरी राज्य सरकारों ने ग्लोबल टेंडर किए थे, उनके नतीजे बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक नहीं रहे हैं. हमने इस उम्मीद पर जारी किया है कि अगर कोई कंपनी आएगी, तो अच्छी बात है. लेकिन मैं समझता हूं कि जितने भी बड़े वैक्सीन उत्पादक हैं, वे सीधे केंद्र सरकार से बात करना चाहते हैं.
3. दिल्ली: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले में आरोपी नवनीत कालरा को साकेत कोर्ट से मिली जमानत
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी में फंसे नवनीत कालरा को दिल्ली कोर्ट से जमानत मिल गई है. नवनीत कालरा के वकील ने कोर्ट को सुनवाई के दौरान बताया कि हम पर कालाबाजारी का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हमने ज्यादा पैसों में यह कंसंट्रेटर बेचे, जबकि जो कंसंट्रेटर मैंने ₹60000 में लोगों को बेचे वही ऐमेज़ॉन और इंडिया मार्ट पर 89000 और 95000 तक में बेचे जा रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को आज भी मुझसे ज्यादा रेट में बेच रहे हैं.
4. PM मोदी को 30 मिनट इंतजार कराने के आरोपों पर बोलीं ममता- मुझे खुद इंतजार करवाया
पीएम नरेंद्र मोदी को मीटिंग में 30 मिनट इंतजार कराने के आरोपों पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जवाब दिया. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से बताया पीएम से मुलाकात के पहले क्या हुआ? ममता ने इसका भी जवाब दिया कि क्यों उन्होंने पीएम मोदी को रिसीव नहीं किया? ममता बनर्जी ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है कि हर बार सीएम, पीएम को रिसीव करे. कभी-कभी कुछ राजनीतिक तमाशे भी होते हैं.
5. सागर हत्याकांडः कोर्ट ने सुशील कुमार की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ाई, हर 24 घंटे में कराना होगा मेडिकल
पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड के मुख्य आरोपी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की छह दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है. दिल्ली पुलिस ने सुशील को दिल्ली की रोहिणी की कोर्ट में पेश किया. जहां सुनवाई के दौरान उसे फिर से चार दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. हालांकि, सुशील के वकील ने इस रिमांड का विरोध किया है. बता दें कि सुशील कुमार पहलवान सागर की हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं.