scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैट ने अल्लाहु अकबर और हरहर महादेव के नारे लगवाए. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर IIT प्रोफेसर ने बड़ा दावा किया है. इधर दिल्ली में 'वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स' सेवा शुरू की गई है.

Advertisement
X
बड़ी खबरें
बड़ी खबरें

तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर इलाके पर भी अपना कब्जा कर लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैट ने अल्लाहु अकबर और हरहर महादेव के नारे लगवाए. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर IIT प्रोफेसर ने बड़ा दावा किया है. इधर दिल्ली में 'वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स' सेवा शुरू की गई है. वहीं टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर नाखुशी जाहिर करना महंगा पड़ गया है. पढ़ें, रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

1. पूरे अफगानिस्तान पर राज! तालिबान का दावा- पंजशीर के सभी जिलों पर किया कब्जा 
पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बावजूद एक इलाका ऐसा था जो तालिबान के नियंत्रण से बाहर था. तालिबान ने अब उस इलाके पर भी नियंत्रण का दावा किया है. तालिबान की ओर से दावा किया गया है कि पंजशीर पर कब्जा कर लिया गया है. तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पंजशीर के हर जिला मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय और सभी दफ्तरों पर कब्जा कर लिया गया है.

2. Muzaffarnagar Kisan Mahapanchayat: मंच से टिकैत ने लगवाए अल्लाहु-अकबर और हर-हर महादेव के नारे

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के मंच से किसान नेता राकेश टिकैत ने अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे लगवाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्लाहु अकबर और हर-हर महादेव के नारे पहले भी लगते थे और आगे भी लगेंगे. बीजेपी की आलोचना करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये लोग बांटने का काम करते हैं, दंगा करवाने का काम करते हैं लेकिन हमें इन्हें रोकना है. हमें तोड़ना नहीं, बल्कि जोड़ने का काम करना है.

Advertisement

3. क्या कोरोना की तीसरी लहर को टाला जा सकता है? IIT प्रोफेसर ने दिया जवाब 
कोरोना की दूसरी लहर काबू में दिखाई दे रही है, लेकिन तीसरी का खतरा लगातार बना हुआ है. अटकलें लगने लगी हैं कि तीसरी लहर में स्थिति कैसी रहेगी, तब कितने मामले सामने आएंगे. अब इस कयासबाजी के बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने बड़ी बात कह दी है. उनकी नजरों में अगर कोरोना का अब कोई नया वेरिएंट नहीं आया, तो तीसरी लहर भी देश में नहीं आनी चाहिए.

4. मजदूरों के घर तक पहुंचेगी वैक्सीन, दिल्ली में शुरू हुई 'वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स' सेवा 
कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच वैक्सीनेशन को तेज करने के प्रयास हर राज्य सरकार कर रही है. दिल्ली सरकार ने भी अब वैक्सीनेशन को तेजी देने के लिए वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स की नई पहल की है. सेंट्रल दिल्ली के लोहा मंडी में रहने वाले मजदूरों के घर तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स लॉन्च की गई है. इस ड्राइव में हर दिन 150 लोगों को बिना अपॉइंटमेंट के वैक्सीन लगवाई जा सकती है.

5. Ind vs Eng: KL राहुल को बड़ा झटका, ICC ने दी ये सजा 
टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में चौथे टेस्ट मैच में अंपायर के फैसले पर नाखुशी जाहिर करना महंगा पड़ गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उनपर मैच फीस का 15 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है. राहुल को आईसीसी की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 उल्लंघन का दोषी पाया गया है. आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, 'इसके अलावा राहुल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक ‘डिमेरिट’ अंक जोड़ दिया गया है. राहुल की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है.

Advertisement
Advertisement