यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को किसानों की एक बड़ी महापंचायत होने जा रही है. जीआईसी ग्राउंड पर होने वाली इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.केरल में निपाह वायरस के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास एलवाई गोल्ड जीतने से चूक गए हैं. उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा है. इन खबरों समेत पढ़िए आज सुबह की पांच बड़ी खबर.
राकेश टिकैत ने खुद को क्यों दी 'काला पानी' की सजा, मुजफ्फरनगर की मिट्टी पर नहीं रखेंगे कदम
यूपी के मुजफ्फरनगर में रविवार को किसानों की एक बड़ी महापंचायत होने जा रही है. जीआईसी ग्राउंड पर होने वाली इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. वो मुजफ्फरनगर के लिए निकल पड़े हैं, लेकिन उनका कहना है कि वो यहां की जमीन पर कदम भी नहीं रखेंगे.
Nipah virus: केरल के कोझिकोड में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह वायरस से मौत
केरल के कोझिकोड में निपाह वायरस से संक्रमित होने के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत (Death) हो गई है. कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती इस बच्चे में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण थे. आज (रविवार) सुबह उसकी मौत हो गई.
पैरालंपिक में गोल्ड से चूके नोएडा डीएम सुहास, ADM पत्नी बोलीं- वो हमारे लिए जीत चुके
गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एल यतिराज टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड से चूक गए. वो फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-1 लुकास मजूर से हार गए और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा. सुहास के एडीएम पत्नी ने कहा कि वो हमारे लिए जीत चुके हैं.
चीन के 'पैसे' के भरोसे तालिबान, कहा- वह दुनियाभर के बाजारों के लिए हमारा PASS
चीन की मदद से तालिबान अफगानिस्तान के आर्थिक संकट से निपटने की कोशिश करेगा. यह बात तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कही. उन्होंने इटली के एक न्यूजपेपर से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और देश पर कब्जे के बाद तालिबान मुख्य रूप से चीन से मिलने वाली मदद पर निर्भर रहेगा.
कच्चा तेल हुआ सस्ता, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, जानें आज का लेटेस्ट रेट
तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 05 सितंबर के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक पेट्रोल के रेट में मामूली गिरावट आई है. वहीं, डीजल भी सस्ता हुआ है.