scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने का मिशन जारी है. उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू होंगी. पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो रहा है तालिबान (तस्वीर-AP)
अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो रहा है तालिबान (तस्वीर-AP)

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की कोर्ट से राहत मिल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सभी आरोपों से बरी कर दिया है. वहीं अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने का मिशन जारी है. उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू होंगी. पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. दो टीमें, 15 किलोमीटर और 56 घंटे... जानें कैसे काबुल में तालिबान को चकमा देकर 150 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट
 
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की वापसी हो गई है. 20 साल पहले वाली दहशतगर्दी के हालात वहां फिर से दिखने लगे हैं. बर्बरता और खौफ के मौहाल में लोग मुल्क छोड़ने को मजबूर हैं. इस बीच वहां फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने का मिशन जारी है. सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन एयरलिफ्ट के लिए 15 अगस्त के पहले से ही तैयारी चल रही थी. काबुल में स्थित भारतीय दूतावास से करीब 70 मीटर की दूरी पर 15 अगस्त के दिन धमाके की आवाज सुनी गई थी, जिसके बाद से भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी.

2.  School Reopen: यूपी में एक सितंबर से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, गाइडलाइन जारी
 
उत्तर प्रदेश में एक सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूलों में ऑफलाइन क्लासेज शुरू होंगी. सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के लिए 23 अगस्त से फिजिकल क्लासेज के निर्देश दिए गए हैं. कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया था कि उत्तर प्रदेश बोर्ड के प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल 23 अगस्त से खुलेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को टीम-9 के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रक्षा बंधन के बाद स्कूलों में शिक्षा सुनिश्चित की जाए.

3. सुनंदा पुष्कर मौत के मामले में शशि थरूर सभी आरोपों से बरी, साढ़े सात साल बाद मिली राहत
 
Sunanda Pushkar Case: कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में दिल्ली की कोर्ट से राहत मिल गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में शशि थरूर (Shashi Tharoor) को सभी आरोपों से बरी कर दिया है. कोर्ट से राहत मिलने के बाद थरूर ने अदालत का शुक्रिया अदा किया और कहा कि 7.5 साल से इस टॉर्चर और दर्द से गुजर रहा था.

4. गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की तबीयत फिर नासाज, बुखार और उल्टी की शिकायत

नीरज चोपड़ा मंगलवार को पानीपत स्थित अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंचे थे. उनके स्वागत में समालखा से मतलौडा तक करीब 35 किलोमीटर की रैली आयोजित की गई थी. रैली के दौरान तो नीरज की तबीयत थोड़ी ठीक रही, लेकिन फिर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद गांव में उनके स्वागत को लेकर हो रहे कार्यक्रम से वो जल्दी निकल गए. कार्यक्रम के बाद नीरज पानीपत के कमिश्नर की गाड़ी में बैठकर उनके घर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया, जिसमें उनका तापमान बढ़ा हुआ आया. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

Advertisement

5. ICC Test rankings: KL राहुल को लॉर्ड्स में शतक का मिला फायदा, रैंकिंग में चढ़े इतने पायदान
 
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी की बल्लेबाजों की नवीनतम रैंकिंग में 19 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में शानदार शतक जमाया था. कप्तान विराट कोहली पांचवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं. पिछले हफ्ते 56वें स्थान के साथ रैंकिंग में दोबारा प्रवेश करने वाले राहुल ने पहली पारी में 129 रन बनाकर इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 151 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई.
 

 

Advertisement
Advertisement