गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए. उधर, कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का रविवार को बेंगलुरू के कांतीरवा स्टूडियो में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा ठोक दिया है. आईए जानते हैं रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें
गुजरात: अमित शाह ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, बोले- आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखी
गृह मंत्री अमित शाह सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती यानी एकता दिवस के मौके पर स्टैचू ऑफ यूनिटी पर आयोजित एकता परेड में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले शाह ने ट्वीट कर कहा, मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है. अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शुभकामनाएं.
पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार आज, राजकीय सम्मान के साथ होगी विदाई
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार के आकस्मिक निधन ने टॉलीवुड समेत बॉलीवुड को सदमे में डाल दिया है. आज रविवार को बेंगलुरू के कांतीरवा स्टूडियो में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुनीत राजकुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह से ही कांतीरवा स्टूडियोज के आसपास मौजूद बिल्डिंग और इमारतों की छतों पर फैंस अपने चहेते स्टार के अंतिम विदाई पर उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठे हो रहे हैं.
ड्रग्स केस: आरोपों से तिलमिलाये BJP नेता मोहित कंबोज, नवाब मलिक पर ठोका 100 करोड़ का मुकदमा
मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जरूर जमानत मिल चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के बयानों की वजह से ये केस सुर्खियों में बना हुआ है. अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित कंबोज ने नवाब मलिक पर 100 करोड़ का मानहानि मुकदमा ठोक दिया है.
देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) के लिए पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने महीने के आखिरी दिन यानी 31 अक्टूबर को भी आम आदमी को झटका देते हुए ईंधन की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार, आज लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.
मुर्शिदाबाद में TMC नेता की हत्या के बाद तनावपूर्ण माहौल, बड़ी संख्या में फोर्स तैनात
पश्चिम बंगाल में कई नेताओं की दिन दहाड़े हत्या हो रही है. कई हत्याएं तो राजनीतिक दिखाई पड़ती हैं तो कुछ में कोई पुरानी रंजिश का मामला सामने आता है. अब मुर्शिदाबाद में एक टीएमसी नेता की हत्या कर दी गई है. कुछ गुंडों ने उस समय नेता पर हमला कर दिया जब वे अपने घर की ओर लौट रहे थे.