scorecardresearch
 

नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज, जेपी नड्डा संग भी मुलाकात

कैबिनेट विस्तार में नए ज़िम्मेदारियां मिलने के बाद अब मंत्रियों ने कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. बुधवार को हुए विस्तार में कई मंत्रियों के मंत्रालय भी बदले गए हैं.

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर ने संभाला कामकाज (Photo by Chandradeep Kumar/ India Today)
अनुराग ठाकुर ने संभाला कामकाज (Photo by Chandradeep Kumar/ India Today)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोदी मंत्रिमंडल की नई टीम का आज पहला दिन
  • नए मंत्री संभाल रहे हैं अपने मंत्रालय का काम

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब जिन मंत्रियों को नई ज़िम्मेदारी मिली है, उन्होंने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है. बीते दिन ही 40 के करीब नए मंत्रियों ने शपथ ली, जबकि कई मंत्रियों का प्रमोशन हुआ है और काफी मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं. ऐसे में गुरुवार सुबह से ही मंत्रियों ने अपना कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है.  

देश के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार सुबह मंत्रालय का कामकाज संभाला, उन्होंने पीयूष गोयल की जगह ली है. वहीं, प्रमोशन पाने वाले अनुराग ठाकुर ने सूचना-प्रसारण मंत्रालय का काम संभाला उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर की जगह ली है. 

नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, मीनाक्षी लेखी ने राज्य मंत्री (संस्कृति मंत्रालय, विदेश राज्य मंत्री) का कामकाज संभाल लिया है.

नए मंत्रियों से मिले जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सभी नए मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले बीजेपी के नए मंत्रियों से जेपी नड्डा की ये मुलाकात सुबह 10.30 शुरू हुई. भूपेंद्र यादव समेत कई मंत्री जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं.  

आपको बता दें कि अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 77 तक पहुंच गई है, नियम के मुताबिक ये संख्या 81 तक पहुंच सकती है. बीते दिन करीब एक दर्जन मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा भी दिया है. 

 

Advertisement
Advertisement