गोवा के नॉर्थ जिले में पुलिस ने मंगलवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जिन पर हाल ही में मैपुसा में एक डॉक्टर के घर डकैती में शामिल होने का आरोप है. इस घटना में डॉक्टर की पत्नी, एक अन्य रिश्तेदार और उनकी बुजुर्ग मां को करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया था.
जानकारी के अनुसार, यह घटना 8 अक्टूबर को मैपुसा शहर में हुई थी, जो गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. डकैतों की एक गिरोह ने डॉक्टर महेंद्र कामत ढकणकर के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया और नकद, सोना और उनकी कार लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: गोवा में आधी रात हुई विधायकों की बैठक, मुकुल वासनिक जाएंगे पणजी... एक्टिव हुई कांग्रेस
नॉर्थ गोवा के पुलिस अधीक्षक राहुल गुप्ता ने बताया कि आरोपियों को बेंगलुरु (कर्नाटक) से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू बाबू (27) और सफिकुल रोहुल अमीर (37) के रूप में हुई है. दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के नागरिक हैं. पुलिस ने बताया कि जांच और गहन पूछताछ के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये दोनों मुख्य आरोपी से जुड़े थे, जिन्होंने डकैती को अंजाम दिया.
घटना में कुल छह लोग शामिल थे और मामले की पूरी जांच चल रही है. अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को गोवा लाया गया है और उनसे मामले की गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा कि सभी आरोपियों के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके.