scorecardresearch
 

मणिपुर: स्पीकर ट्रिब्यूनल का 4 NPP विधायकों को नोटिस, JDU MLAs के दलबदल मामले में फैसला रखा सुरक्षित

मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष के ट्रिब्यूनल ने NPP के चार विधायकों को नोटिस जारी किया है, उन्हें दलबदल के आरोपों का जवाब देने को कहा गया है. इसके अलावा, जनता दल (यू) से बीजेपी में गए पांच विधायकों की अयोग्यता के मामले में भी फैसला सुरक्षित रख लिया गया है.

Advertisement
X
मणिपुर विधानसभा
मणिपुर विधानसभा

मणिपुर में राजनीतिक हलचल एक बार फिर बढ़ गई है. राज्य विधानसभा अध्यक्ष के ट्रिब्यूनल ने नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) के चार विधायकों को दलबदल के आरोपों के जवाब देने का नोटिस जारी किया है. कांग्रेस के उपाध्यक्ष हरेश्वर गोस्वामी ने इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी, जब वे 2024 में मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह द्वारा आयोजित भाजपा विधायकों की बैठक में शामिल हुए थे, जबकि NPP ने बिरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

विधानसभा के अधिकारियों ने बताया कि एनपीपी विधायकों - एम रमेश्वर, जे पामेई, ईरेंगबम नलिनी देवी और थोंगम शांति को यह नोटिस भेजा गया है. नोटिस में उनसे 11 फरवरी तक अपने लिखित जवाब देने को कहा गया है, और मामले की सुनवाई 12 फरवरी को सुबह 9.30 बजे होगी. उन्हें व्यक्तिगत रूप से या किसी अधिकृत वकील के माध्यम से पेश होने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा: CM बीरेन सिंह के कथित ऑडियो क्लिप को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, लगे हैं ये आरोप

विधानसभा में NPP के कुल सात विधायक

60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में NPP के कुल सात विधायक हैं. इनके अलावा, मणिपुर विधानसभा के अध्यक्ष के पास जनता दल (यूनाइटेड) के पांच विधायकों की अयोग्यता का निर्णय सुरक्षित है, जिन्होंने बाद में बीजेपी का दामन थाम लिया था. इन मामलों की आखिरी सुनवाई शुक्रवार को की गई, जो 2022 से चल रहे एक कानूनी संघर्ष का अंतिम चरण था.

Advertisement

अयोग्यता का सामाना कर रहे ये पांच जदयू विधायक

पांच जदयू विधायक - खुमुकचम जॉयकिशन, नगुरसंग्लुर सनटे, एम अशाबुद्दीन, थंगजाम अरुणकुमार और एलएम खाऊते, दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्यता का सामाना कर रहे हैं. याचिकाकर्ता के वकील एम भूपेंद्र ने तर्क दिया कि इन विधायकों ने जद(यू) से बीजेपी में दलबदल किया है, और उन्हें अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने स्पीकर के ट्रिब्यूनल से विधायकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की भी मांग की.

यह भी पढ़ें: मणिपुर में नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस ने 23 एकड़ अफीम की अवैध खेती की नष्ट

अगर ठहराए गए अयोग्य तो होंगे उपचुनाव

इस मामले की सुनवाई के पूरा होने के बाद, विधानसभा अध्यक्ष ने निर्णय सुरक्षित रख लिया है. जब यह फैसला आएगा, तो इसका मणिपुर की राजनीतिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. अगर पांच विधायक अयोग्य घोषित होते हैं, तो उप-चुनाव होंगे, जिससे संसद के समीकरण बदल सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement